Kashi ka News काशी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का होली मिलन व हास्य कवि सम्मेलन सम्पन्न

काशी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का होली मिलन व हास्य कवि सम्मेलन सम्पन्न।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। काशी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्बारा आज शनिवार, 18 मार्च को सायं लक्सा रोड स्थित मारवाड़ी युवक संघ में होली मिलन एवं हास्य कवि सम्मेलन का भव्यता पूर्ण आयोजन किया गया।कार्यक्रम में आगंतुकों का जहाँ एक ओर अबीर-गुलाल एवं गुलाब की पंखु़िड़यों की वर्षा से स्वागत किया, वहीं दूसरी ओर आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने हास्य-व्यंग्य की रचना रुपी पिचकारियों से सभी लोगों को सराबोर किया।

इस अवसर पर सबसे पहले व्यापारियों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। तदोपरान्त हास्य कवि डा. बदरी विशाल के संयोजन में हुए हास्य कवि सम्मेलन में कवयित्री सुषमा जौनपुरी, राज बनारसी, सलीम शिवालवी, अंबुज मिश्र, झगडू भईया आदि कवियों ने अपने-अपने अंदाज व व्यंग्य के तीखे वाणों से सभी को ठहाके लगाने को मजबूर कर दिया। लोग देर तक हँसते-हंसते, लोट-पोट होते रहे। कार्यक्रम में सभी ने ठण्डई व स्वरुचि-भोज का भी लुफ्त उठाया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रीय व्यापार संगठनों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री का सम्मान किया गया। 

शुरुआत में संरक्षक एव वरिष्ठ साहित्यकार अरुण कुमार केशरी के तृतीय काव्य संग्रह 'सोच' का विमोचन मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जितेंद्र नाथ मिश्र, वशिष्ठ अतिथि  डॉ मुक्ता, वरिष्ठ पत्रकार डॉ अत्रि भारद्वाज, सुरेंद्र बाजपेई ने किया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अध्यक्ष राकेश जैन ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राजकुमार शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम का संयोजन मदन मोहन अग्रवाल, रविशंकर सिंह, केशरीनन्दन उपाध्याय, प्रदीप गुप्ता, विनोद मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल केशरी, अनिल यादव, अशोक चौरसिया, अखिलेश सिंह, देवेंद्र मोहन पाठक, कुमार लाल सचदेवा, जगदीश पटेल, राजेन्द्र चक्रवाल, रविन्द्र प्रकाश राय, मनोज चौरसिया, राजकुमार केशरी, सरोज सेठ, सतीश सेठ,  राजेश वर्मा, सतीश कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, सोनम द्विवेदी, रश्मि शाह, सुनीता अग्रवाल राजेश सोनी, नन्दलाल टोपी वाले आदि अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहे।