Kashi ka News. ज्ञानवापी स्थित माता श्रृंगार गौरी की दर्शन-पुजन भव्य रूप से हुई संपन्न

ज्ञानवापी स्थित माता श्रृंगार गौरी की दर्शन-पुजन भव्य रूप से हुई संपन्न।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी, दिनांक 25 मार्च, आज चैत्र नवरात्र की चतुर्थी को वर्ष में एक दिन के लिए खुलने वाले ज्ञानवापी स्थित मंदिर माता श्रृंगार गौरी जी के दर्शन-पुजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

चौक सिथत चित्रा सिनेमा से सभी श्रद्धालुजन एकत्रित होकर हाथों में पुजन सामग्री माला-फूल, प्रसाद, नारियल ध्वज लेकर माता की जयकार करते हुए काशीपुत्र गुलशन कपूर के नेतृत्व में ज्ञानवापी पहुंचे। ज्ञानवापी पहुंच कर सर्वप्रथम ज्ञानवापी कूप के जल से माता को स्नान कराया गया, फिर गुलाब,अढवुल,बेला के मालाओं से माता का भव्य श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात माता को सिंदूर अर्पण कर विभिन्न मिष्ठान्नों का भोग लगाकर आरती की गई।सभी श्रद्धालुओं ने हाथों में नारियल लेकर मां के मंदिर की परिक्रमा कर नारियल चढ़ाकर माता से विश्व कल्याण,मानव एवं समाज की रक्षा तथा माता की भव्य मंदिर बने इसके लिए मां से प्रार्थना किया।

उक्त अवसर पर जिन्होंने बड़ी ही सुगमता से मां के दर्शन-पूजन संपन्न कराया उन्हें धन्यवाद दिया गया। मंदिर प्रशासन द्वारा मुख्य द्वार बन्द किए जाने एव माता के पास छाजन तथा जमीन के जलते पत्थरों पर श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई।

उक्त आयोजन में गुलशन कपूर, पंडित विजय शंकर पाण्डेय, महंत अश्वनी पांडे, राजु पाठक, संतोष सेठ, कुश अग्रहरी, संदीप चतुर्वेदी, संजय वर्मा, नीरज गुप्ता, राकेश मिश्रा, नन्द किशोर अरोड़ा, अजय सिंह पटेल, सुनील श्रीवास्तव, नित्यानंद त्रिपाठी, कमल तिवारी, रजत श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालु जन, बटुक, महिलाएं शामिल हुए।