समाजसेवी ने जाम को लेकर ई रिक्शा वालों पर कार्रवाई की मांग।
ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी, सोमवार को वाराणसी किराना व्यापार समिति के महामंत्री एवं नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक कसेरा ने बताया कि वाराणसी शहर में जाम एक लाईलाज समस्या बन चुकी है, जिसका इलाज ना परिवहन विभाग के पास है ना ही शासन, प्रशासन के पास है। शहर में ई रिक्शा का संचालन सारी हदें लांघ चुका है। बेतरबी से अनगिनत ई रिक्शा का होना सड़क जाम की नियति बन चुकी है। सड़क के बीचों-बीच ई रिक्शा खड़ा कर सवारी बैढाना, क्षमता से दुगना-तिगुना सवारी भरना भंयकर दुर्घटना को आमंत्रित करता है। सवारी से मनमाना पैसा वसूलते है, इनको ना कोई रोकने वाला ना कोई टोकने वाला है। पुलिस वालों को स्कूटर, बाइक का पीछे से फोटो खींच कर चालान काटने से फुर्सत नहीं है, ई रिक्शा के मनमाने संचालन से इनका कोई सरोकार नहीं है। केवल वसूली जोरों पर है, सेवा शुल्क देकर बीच सड़क पर सवारी बैठाये कोई रोक-टोक नहीं है। इन ई रिक्शा चालकों के कारण ही शहर में चारों तरफ जाम लगता, दस मिनट का रास्ता जाम के वजह से रोजाना चालीस-पचास मिनट में पूरा होता है, जिसके कारण पेट्रोल एवं समय की बर्बादी होती है प्रदुषण अलग होता है। जनता को रोजाना होने वाली इस विकट समस्या एवं परेशानी को शासन, प्रशासन द्वारा संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग करता हूं।