Kashi ka News कमिश्नर एवं डीएम ने संपूर्णानंद सभा स्थल का किया निरीक्षण।

कमिश्नर एवं डीएम ने संपूर्णानंद सभा स्थल का किया निरीक्षण।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी, वाराणसी में 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और सभा को देखते हुए पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया गया है।

जिसकों लेकर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस राजलिंगम संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रस्तावित सभा स्थल का सोमवार को स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री की अभेद सुरक्षा व्यवस्था में एसपीजी एवं एनएसजी के कमांडों, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अफसर, सशस्त्र पुलिस बल, एटीएस के कमांडो और स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट समेत कुल दस हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। 

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस राजलिंगम सोमवार को सभी संबंधित अधिकारियों के साथ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री के सभा से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण किया। सभा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था,सुगम आवागमन तथा पार्किंग आदि पर गहन मंथन किया गया। मौसम खराब होने की स्थिति से निपटने के लिए ठीकेदार को आवश्यक निर्देश दिया गया।