Kashi ka News. स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी के कमल कुमार सिंह अध्यक्ष, सतीश कुमार सिंह महामंत्री बने

स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी के कमल कुमार सिंह अध्यक्ष, सतीश कुमार सिंह महामंत्री बने।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी, 19 मार्च को वाराणसी की अति प्राचीन सन् 1954 में स्थापित सामाजिक संस्था स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी के साधारण सभा की बैठक कमेटी के कोषाध्यक्ष जनार्दन वर्मा के श्रीनगर कॉलोनी, पहड़िया स्थित आवास पर रविवार को संपन्न हुई।

स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी के अध्यक्ष किशोर सेठ की अध्यक्षता में हुई साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से नए सत्र हेतु कमल कुमार सिंह अध्यक्ष, घनश्याम सेठ बच्चा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सतीश कुमार सिंह महामंत्री, विष्णु सेठ कोषाध्यक्ष मनोनीत हुए।

बैठक के प्रारंभ में सभा ने वरिष्ठ 5 सलाहकार को जिनमें सरोज सेठ, विनोद कुमार सेठ, श्याम सुंदर सिंह, रवि सर्राफ तथा कृष्ण कुमार सेठ को सर्वसम्मति से संरक्षक मनोनीत किया।

ज्ञात हो कमेटी में पहले से घनश्याम दास जी एवं गंगाराम जी संरक्षक है।

नव मनोनीत संरक्षक ने नए टीम को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि कमल कुमार सिंह के नेतृत्व में इस वर्ष श्री बाबा कालभैरव जी की शोभा यात्रा और भी भव्यता के साथ निकाली जाएगी।

ज्ञात हो कि इस वर्ष रथयात्रा, आषाढ़ सुदी द्वितीय तदनुसार 20 जून 2023 दिन मंगलवार को श्री कालभैरव जी के स्वर्ण रजत प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा एवं श्रृंगार का आयोजन किया जाएगा।

बैठक का संचालन श्याम कुमार सर्राफ तथा धन्यवाद ज्ञापन घनश्याम सेठ बच्चा ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से सरोज सेठ, विनोद सेठ, श्याम सुंदर सिंह, रवि सर्राफ, कृष्ण कुमार सेठ, मुरली मनोहर सिंह, किशोर सेठ, डॉ कैलाश सिंह विकास, कमल कुमार सिंह, घनश्याम सेठ, अनुज गौतम, सत्यप्रकाश सेठ, दुर्गा प्रसाद, जनार्दन वर्मा, सत्यनारायण सेठ, विष्णु दयाल, राजू वर्मा, विष्णु सेठ आदि उपस्थित रहे।