Kashi ka News युवा अधिवक्ता डा.अदील सिद्धिकी को पीएचडी (लॉ) की डिग्री मिलने पर अधिवक्ताओं ने किया सम्मान।
युवा अधिवक्ता डा.अदील सिद्धिकी को पीएचडी (लॉ) की डिग्री मिलने पर अधिवक्ताओं ने किया सम्मान।
ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी, युवा अधिवक्ता डा. अदील सिद्धिकी को पी एच डी (लॉ) की डिग्री मिलने पर कचहरी में अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट वीर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सी जे एम कोर्ट के निकट कंप्यूटर कक्ष स्थित चेंबर में पुष्प और माल्यार्पण कर स्वागत और सम्मान किया।
इस अवसर पर देश के प्रख्यात समाजवादी नेता एवं प्राकृतिक चिकित्सा वैज्ञानिक तथा समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अरविंद गांधी "एडवोकेट" बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद थे।
इस मौके पर सभी ने डा.अदील सिद्धिकी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री डा.राजकुमार सिंह तथा अधिवक्ताओं में सर्वश्री रणजीत सिंह, कृपा शंकर तिवारी, सत्य प्रकाश "आजाद", सुमित सिंह, दिनेश कुमार यादव इत्यादि प्रमुख लोगों ने भव्य स्वागत करते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संचालन डा.राजकुमार सिंह ने किया।