Kashi ka News तेज धूप से शरीर पर दाने से त्वचा कैंसर होने की बढ़ती सम्भावना

तेज धूप से शरीर पर दाने से त्वचा कैंसर होने की बढ़ती सम्भावना।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी, दिनांक 23 मार्च दिन गुरूवार को रोटेरियन राजीव जयपुरिया के आवास पर बुधवार को रोटरी क्लब सनराइज़ की ओर से तेज सूर्य की किरण का मानव शरीर पर प्रभाव विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई। 

पूर्व निदेशक विज्ञान संस्थान बीएचयू की रोटेरियन प्रोफेसर श्रीमती चन्दना हलदर ने phototoxicity it's effect on Humam health विषय पर आयोजित गोष्ठी में उपस्थित रोटेरियन को जानकारी देते हुए बताया कि सूर्य से निकलने वाले किरणों से बैगनी विकिरण शरीर के खुले भाग पर पडने से दाने जैसा निकल आते हैं, जिन्हें सनबर्न कहा जाता है। चेहरे पर पड़े धब्बे को टैनिन कहा जाता है, जब फफोले लाल, अथवा रिसने वाले घाव हो जाते है, यही आगे बढने पर त्वचा कैंसर का रुप ले लेते हैं। उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे से सांयकाल चार बजे तक स्पर्म डेमेज होने की ज्यादा सम्भावना रहती है, तेज लाइट का प्रकाश थकान के साथ शरीर पर अनेक रोग का जन्म देते हैं। इस लिए तेज धूप से हम सभी को रोग मुक्त रहने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। 

इस अवसर पर रोटेरियन राजेश वर्मा का 76 वां जन्मदिन मनाया गया। रोटेरियन राजीव जयपुरिया ने उन्हें स्मृति चिन्ह् प्रदान किया तथा उपस्थित अन्य रोटेरियन सदस्यों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की।

गोष्ठी में प्रमुख रूप से रोटेरियन प्रोफेसर अक्षय घोष, रोटेरियन प्रोफेसर डी पी वर्मा, रोटेरियन प्रोफेसर एम एल गुप्ता, रोटेरियन प्रोफेसर ओ पी शर्मा आदि रोटरी सदस्यगण उपस्थित रहे।