Kashi ka News नवरात्र में माता बागेश्वरी देवी के प्रांगण में मातृशक्ति का हुआ सम्मान

नवरात्र में माता बागेश्वरी देवी के प्रांगण में मातृशक्ति का हुआ सम्मान।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी, 29 मार्च, दिन बुधवार को शहर दक्षिणी विधानसभा में हर नवरात्रि की भांति इस वर्ष भी अष्टमी तिथि को फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर दक्षिणी के विधायक व पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने अपने विधानसभा अंतर्गत जैतपुरा स्थित माता बागेश्वरी देवी के प्रांगण में मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन कराया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग चार सौ से अधिक मातृशक्तियों का सम्मान किया गया तथा उक्त अवसर पर क्षेत्रीय जनता को फलाहार भी कराया गया। ज्ञात हो विगत छह वर्षों से लगातार शहर दक्षिणी विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी द्वारा फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री एवं विधायक नीलकंठ तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से मातृशक्ति देश की तकदीर संभालने में अपनी ताकत का बखूबी प्रदर्शन कर रही है। महिलाएं देश की समृद्धि की कहानी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सुरक्षा भी है, अधिकार भी है, संभावनाएं भी है। डॉ तिवारी ने कहा कि माताओं बहनों का आशीर्वाद है तो कोई उत्तर प्रदेश को अंधेरे में नहीं धकेल सकता है। महिलाओं ने उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।

इस अवसर पर महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष उषा अग्रहरी, सारिका गुप्ता, गीता शर्मा समेत सैकड़ों महिला कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय मातृशक्ति को सम्मानित किया गया। समारोह में दक्षिणी विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया, नलिन नयन मिश्र तथा गोपाल जी गुप्ता की महती भूमिका रही।

उक्त अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायिका सुमन अग्रहरि, आस्था शुक्ला, कमलेश शुक्ला अमन द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी जी महाराज, पातालपुरी मठ के महंत बालक दास, काशी विश्वनाथ न्यास परिषद के सदस्य पंडित दीपक मालवीय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत व्याकरण के विभागाध्यक्ष राम नारायण द्विवेदी, अनिल शास्त्री, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, आत्मा विशेश्वर, डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, नीरज जायसवाल, दिलीप साहनी समेत अन्य सम्माननीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।