Kashi ka News जी -20 के लिए वाराणसी व्यापार मंडल ने निकाली जागरूकता रैली

जी -20 के लिए वाराणसी व्यापार मंडल ने निकाली जागरूकता रैली।

ब्यूरो आननद सिंह अन्ना

वाराणसी, वाराणसी व्यापार मंडल के तत्वावधान में गुरुवार नगर निगम चौराहा के तिलक जी के प्रतिमा के पास से व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के अध्यक्षता में जी-20 के तैयारी के क्रम में एक विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई।  रैली में शामिल व्यापारीगण जी-20 के का हाथों में झंडा तथा सर पर जी-20 की टोपी एव टी-शर्ट पहने हुए थे, हाथों में जी-20 का स्लोगन लिखे हुए तख्ती लिए हुए थे। तख्ती पर जी-20 के स्लोगन लिखे थे ' स्वच्छता हमारी पहचान है आपके स्वागत का इंतजार है' जी-20 का सम्मेलन हमारा गौरव है' काशी का गौरव जी-20' जी-20 को सफल बनाना है काशी को चमकाना है' घर-घर झालर लगाना है' घर-दुकान रंगवाना है' दुनिया में काशी को नम्बर वन बनाना है आदि स्लोगन लिखे हुए थे।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जीएसटी अधिकारी रामप्रसाद भी मौजूद थे।

इस अवसर पर अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि सभी व्यापारीगण अपने मकान एव दुकानों पर झालर की सजावट कराए और अपने मकानों की रंगाई अवश्य कराएं, जिससे विभिन्न देशों से आने वाले प्रतिनिधियों के बीच हमारे काशी तथा देश की छवि अच्छी जाए।

रैली में मुख्य रूप से भैया संजय गुप्ता, दीप्तिमान देव गुप्ता, मनीष गुप्ता, अरविंद जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह, प्रिंस गुप्ता, जितेन चौधरी, विकास गुप्ता, दिलीप सिंह चौहान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हाजी शाहिद कुरैशी, जसीम खान,सुजीत वर्मा,राकेश वर्मा, बंटू यादव, सुजीत चौरसिया, चांदनी श्रीवास्तव, आरती शर्मा, संगीता चौबे,नताशा तनेजा, रामबाबू चौरसिया, अंशु वर्मा, सुनील चौरसिया, खुशी श्रीवास्तव, सुप्रिया भट्टाचार्य, अंजू गुप्त, सोनी ख़ान, प्रिया अग्रवाल, मेहजाबी बानो, सुनील कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारीगण शामिल रहे।