Kashi ka News डॉ अम्बेडकर जयंती समारोह पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चे हुए सम्मानित

डॉ अम्बेडकर जयंती समारोह पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चे हुए सम्मानित।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। जी 20 के अन्तर्गत, डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जयंती के अवसर, विश्व कला दिवस के पूर्व संध्या पर छित्तूपुर स्थित आर्दश बालिका जूनियर हाई स्कूल के सभागार में नव उत्थान एक संकल्प टस्ट तथा आर्दश बालिका जूनियर हाई स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आज पांच दिवसीय नि:शुल्क कला प्रशिक्षण कैम्प का विधिवत समापन हुआ। 

समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती प्रियम्बदा सिंह पूर्व अध्यक्ष  इनरव्हील क्लब, विशिष्ट अतिथि डा कैलाश सिंह विकास राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएजे व महासचिव नव उत्थान एक संकल्प, रामबृक्ष पूर्व जिला विकास अधिकारी तथा डा सुभाष चन्द्रा अध्यक्ष नादान परिंदे साहित्यिक मंच रहे। 

समारोह का संचालन नव उत्थान एक संकल्प के अध्यक्ष विक्रम कुमार, अतिथियों का स्वागत व संस्था का रिपोर्ट संगठन मंत्री आंनद कुमार सिंह, धन्यवाद प्रकाश आर्दश बालिका जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने किया। 

समारोह का शुभारंभ बाबा भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व मोमबत्ती मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने जला कर किया! प्रशिक्षण प्राप्त बेसिक व जूनियर के छात्रों के प्रदर्शनी गैलरी का अवलोकन किया। विनय श्रीवास्तव व संध्या कुमारी ने बाबा भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला! 

प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह्, स्केच पेन, मनोरंजक नास्ता दिया गया। अन्य छात्रों को प्रमाण पत्र, स्केच पेन, मनोरंजक नास्ता अतिथियों ने दिया। 45 छात्रों ने नि:शुल्क प्रशिक्षण कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त किया। अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। 

मुख्य अतिथि प्रियम्बदा सिंह ने कहा कि कला के बिना समाज अधूरा है कलाकार समाज में जैसा देखते हैं उसका चित्रण करते हैं, भविष्य का मार्ग दर्शन करते हैं। आज इनका सम्मान कर हम सभी को गर्व हो रहा है। 

विशिष्ट अतिथि डा कैलाश सिंह विकास ने कहा कि शनिवार को विश्व कला दिवस है आज पूर्व संध्या पर कला का सम्मान हो रहा है आज ये बच्चे थोड़ा और मेहनत करें, विश्व में भारत का नाम रौशन करेंगे। 

समारोह में सर्व श्री विक्रम कुमार, विजय कृष्ण सिंह, आंनद कुमार सिंह, विनय श्रीवास्तव, राम जीयावन प्रजापति, संदीप कुमार, दिलीप कुमार, अभिषेक, तेजस, विनोद कुमार, सभा जीत, विरेन्द्र कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।