Kashi ka News कलियुग के आधुनिक श्रवण कुमार का काशीवासीयों द्वारा अभिनंदन

कलियुग के आधुनिक श्रवण कुमार का काशीवासीयों द्वारा अभिनंदन।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। कलयुग में मातृ भक्ति  का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करने वाले मैसूर के डी कृष्ण कुमार का काशी पहुंचने पर रामापुरा स्थित श्री राम जानकी मंदिर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। काशीवासियों के द्वारा आधुनिक श्रवण कुमार यह उपाधि डी. कृष्ण कुमार जी को दिया गया। ज्ञातव्य हो ड़ी कृष्ण कुमार संपूर्ण भारतवर्ष एवं नेपाल, भूटान और म्यांमार देश का स्कूटर से अपनी माता जी को 67000 किलोमीटर  की यात्रा कराने के पश्चात धर्म नगरी काशी पहुंचे। काशी पहुंचने पर सर्वप्रथम काशी विश्वनाथ धाम मे अपनी माता जी के साथ दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य के वेंकटरमन घनपाठी ने अंगवस्त्रम एवं प्रसाद देकर उनका अभिनंदन किया एवं अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत शंकर पुरी जी महाराज ने अन्नपूर्णा जी का प्रसाद देकर आशीर्वाद प्रदान किया।

अभिनंदन समारोह में  वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा,रामापुरा वार्ड के  पार्षद मनोज कुमार सिंह,काशी योग संस्थान के अध्यक्ष चक्रवर्ती विजय नावड़, दुर्गा मंदिर के महंत आनंद द्विवेदी,बड़ी शीतला धाम के उप महंत पंडित अवशेश पांडे कल्लू महाराज, मौनी बाबा आश्रम के शिव हरि जी, तुलसी जोशी, भजन गायक पंडित राकेश तिवारी, कार्यक्रम संयोजक सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान चंद्रशेखर  घनपाठी, वेणु गोपाल शर्मा, श्रीराम जानकी मंदिर के महंत पं  जगदीश शंकर दीक्षित, गौरव दीक्षित, सौरभ दीक्षित, अतुल मिश्रा आदि ने काशीवासीयों की ओर से ड़ी कृष्ण कुमार एवं उनकी माता चुडा रत्ना जी को मानपत्र, अंगवस्त्र एवं प्रसाद अर्पित किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक पंडित चंद्रशेखर घनपाठी ने अतिथियों का स्वागत एवं डी कृष्ण कुमार का परिचय दिया एवं वैदिक मंगलाचरण प्रस्तुत किया। पौराणिक मंगलाचरण तुलसी जोशी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन चक्रवर्ती विजय नावड़ ने किया।