Kashi ka News भाइयों-बहनों कर लो नोट, जरूर से जा कर देना वोट

भाइयों-बहनों कर लो नोट, जरूर से जा कर देना वोट।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। 20 अप्रैल, आगामी 4 मई को वाराणसी में होने वाले नगर निकाय के चुनाव को देखते हुए सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी मुकेश जायसवाल श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ० प्रियंका तिवारी,  कोषाध्यक्ष नंदू जी टोपी वाले के नेतृत्व में मतदाताओं को वोट करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं के बीच छात्राओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य जागरूकता अभियान चलाया गया। 

उपरोक्त अवसर पर सभी छात्राएं  भाइयो-बहनों कर लो नोट,जरूर से जा कर देना वोट, पहले मतदान फिर जलपान, जागो मतदाता जागो के नारों के साथ तख्ती बैनर लिए हुए थी। उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए समाज से जुड़े हुए सभी वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा की तर्ज पर हर 5 साल के बाद नगर निकाय का चुनाव होता है। और आप ही वह ताकत है जिसके वोट से कुशल नेतृत्व के हाथ में आपके शहर के विकास की चाबी सौंपी जाती है। ऐसे में आप किसी भी लालच या प्रलोभन में ना जाते हुए ऐसे महापौर को चुनिए जो आपके शहर का विकास करने में अहम भूमिका निभाए तथा सभी पार्षदों को एक सूत्र में पिरोकर सभी वार्डों में निष्पक्ष रहते हुए सभी क्षेत्रों का दलगत भावना से ऊपर उठकर सरकारी धन का सदुपयोग करते हुए पार्षदों के माध्यम से विकास करें । और साथ ही साथ ऐसे पार्षद को चुनिए जो किसी भी पार्टी का होते हुए पार्टी का झंडा धोने के बजाय अपने क्षेत्र के विकास के साथ ही अपने क्षेत्र की जनता के सहयोग के लिए बिना भेदभाव के सदैव तत्पर रहे। यह याद रखें आपको प्रत्याशी चुनने का मौका 5 साल के बाद मिलता है। चुनावी दौर में कुकुरमुत्ता की तरह प्रत्याशी उभर कर आते हैं। वह अपने को योग्य साबित करने के लिए आपको हर तरह से आश्वासन देते हैं। मगर यह आपके बुद्धि विवेक पर निर्भर करता है कि आप सही प्रत्याशी का चयन कर रहे हैं या नहीं। वोट देना आपका अधिकार है आप वोट दें और लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करें। सोचिए समझिए विचार कीजिए जात-पात से हटकर अपने मेयर व पार्षद को चुनिए कुशल नेतृत्व को चुनने का अधिकार सिर्फ आपका है इसे जाया ना जाने दे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से:-  मुकेश जायसवाल, डॉ प्रियंका तिवारी, नंदू जी टोपी वाले, श्याम दास गुजराती, ललित गुजराती, बी०डी० टकसाली सहित सैकड़ों छात्राएं शामिल थी।