Kashi ka News मुख्यमंत्री योगी एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी में कार्यकर्ताओं को दिए चुनाव जीत के मंत्र

मुख्यमंत्री योगी एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी में कार्यकर्ताओं को दिए चुनाव जीत के मंत्र।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी, दिनांक 23 अप्रैल, दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर दोपहर में पुलिस लाइन वाराणसी पहुंचे। पुलिस लाइन हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा और बाबा विश्वनाथ जी का विधी विधान से दर्शन पुजन किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी मणिकर्णिका घाट स्थित सतुवा बाबा आश्रम पहुंचे और महामंडलेश्वर संतोष दास महाराज की दिवंगत माता जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उसके बाद वहां से बाबा काल भैरव मंदिर में बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन करने के बाद रोहनिया सिथत पार्टी कार्यालय पहुंचे। भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक  बैठक की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को होने वाले नगर निगम चुनाव में जीत का मंत्र देते हुए कहा कि गर्मी को देखते हुए अपने क्षेत्रों में सभी  प्रत्यासी, वार्ड अध्यक्ष एव अन्य पदाधिकारी सुबह-शाम डोर-टू-डोर जनसंपर्क करें। दोपहर में सामाजिक टोली के रूप में अलग-अलग वर्गों यथा अधिवक्ता, शिक्षक, चिकित्सक, व्यापारी, उद्यमी आदि के साथ बैठक कर संवाद करें। कोई भी वर्ग, समुदाय छुटना नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा सांसद, विधायक अपने-अपने क्षेत्र के निकाय में पार्टी प्रत्याशी को जीत दर्ज कराना सुनिश्चित करें। पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को भी निकाय चुनाव में लगाकर उन्हें जिम्मेदारी दी जाए और हर वार्ड में एक नुक्कड़ सभा कर पार्टी के पक्ष में सकारात्मक माहौल बनाये। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने किया।

इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी, मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र, विधायक नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक अवधेश सिंह, केदारनाथ सिंह, मनीष कपूर, जगदीश त्रिपाठी, अशोक चौरसिया, सुरेंद्र नारायण सिह, धर्मेंद्र सिंह, नवरत्न राठी, शंकर गिरी, संजय राय, किशोर सेठ, शैलेन्द्र मिश्रा सहित सभी वार्डों के भाजपा प्रत्याशी, वार्ड संयोजक, वार्ड प्रभारी, मंडल व वार्ड अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे