Kashi ka News जुड़ रहा कारवां बनारस की जनता का प्यार ही इतिहास को दोहराएगा।

जुड़ रहा कारवां बनारस की जनता का प्यार ही इतिहास को दोहराएगा।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। जैसे - जैसे नगर निगम चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे वैसे बनारस का राजनैतिक पारा ऊपर बढ़ता जा रहा है । बनारस की जनता इस बार कुछ अलग मिजाज़ बना रही है । जनता का एक बड़ा हिस्सा जोकि मध्यवर्गीय जीवन से आता है, वह एक खास पार्टी के वर्चस्व और उसकी मनमानी से त्रस्त है। कमरतोड़ मंहगाई, बेरोजगारी ने जहां जनता को जीना मुहाल किया है, वहीं हाउस टैक्स के नाम पर मनमाना वसूली हो या फिर चाहे मनमाना टैक्स थोपा जाना या फिर प्रशासनिक गुंडई, इन मुद्दों ने जनता को इस निर्णय पर लाने को विवश कर दिया है कि इस बार के चुनाव में वोट सिर्फ और सिर्फ जनता के वास्तविक मुद्दों पर केंद्रित होकर ही दिया जायेगा।

उपरोक्त बातें आज जनसंपर्क के दौरान जनता से रू-ब-रू होने के दौरान सुनने और जानने को मिलीं। जनता ने कांग्रेस मेयर पद के सबसे मजबूत प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव से बात चीत के दौरान कहीं।

आज जनसंपर्क के अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस मेयर पद के प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव ने खजुरी इलाके में सघन जनसंपर्क किया तथा साथ ही डिठोरी महाल के वार्ड नंबर 58 एवं 62 तथा सरायनंदन में वार्ड नंबर 28 में पार्षद प्रत्याशी धीरज सोनकर, मयंक चौबे, विनय शाजेदा के कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव माननीय राजेश तिवारी, पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय अजय राय, सतीश चौबे, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, इमरान खान, डॉ उमापति उपाध्याय, पूर्व पार्षद डा जितेंद्र सेठ, प्रमोद श्रीवास्तव, अजय सिंह शिवजी, आशीष सिंह विक्की समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।