Kashi ka News. कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव कांग्रेस जनों संग की बैठक

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव कांग्रेस जनों संग की बैठक।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 18 अप्रैल को सिगरा स्थित कस्तूरबा नगर में कांग्रेस पार्टी से महापौर पद के प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव के घर पर चुनाव की तैयारी हेतू जनपद के समस्त कांग्रेसजनों की बैठक आहूत हुई।

बैठक की अध्यक्षता गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.आर. के. मिश्रा ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस मेयर पद के प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि बनारस का विकास बनारस की सांस्कृतिक, धार्मिक पहचान के अनुरूप करने का हमारा पूरा ध्येय होगा। बनारस को विकास के नाम पर जिस तरह से ठगा गया, आज उससे हर कोई नाराज है। विकास के नाम पर बनारस की पहचान को धुंधला किया जा रहा है। बनारस एक प्राचीन और आध्यात्मिक शहर है, यही विशिष्टता ही इसकी वैश्विक पहचान है, हम इस पहचान को खंडित नहीं होने देंगे। रोजगार, सुगम यातायात, सीवर, अच्छी सड़कें, सस्ती बिजली, टैक्स की मार को कम करना, हर वर्ग हर तबके के चेहरे पर खुशी देखना हमारा लक्ष्य है, इसे हम पूरा करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मेयर पद के प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव का हर हर महादेव उद्घोष करते हुए उन्हें माला पहनाकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

वाराणसी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने इस मैराथन बैठक में नगर के सभी वार्डों के लिए अलग-अलग खाका खींचा। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा, राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, सतीश चौबे, विजय शंकर पाण्डेय, प्रजानाथ शर्मा, हाजी रईस अहमद, विजय शंकर मेहता, राजेंद्र तिवारी महंत जी, मनींद्र मिश्रा, डॉ अनिल उपाध्याय, डॉ अरविंद किशोर राय, सुनील श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, मारुति नारायण लड्डू, अरुण शर्मा, संजीव सिंह, अवधेश चतुर्वेदी, शिव सिंह, वीरेंद्र कपूर, अभिषेक नारायण सिंह, दिग्विजय सिंह, विनोद शुक्ला, प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ जितेंद्र सेठ, साजिद पटेल, वैभव त्रिपाठी, अनिल पटेल, नियाज अली मंजू, साजिद भाई, पंकज चौबे, मुन्ना पाण्डेय, डा दिनेश तिवारी, मकरंद श्रीवास्तव, अरुण सोनी, मनोज द्विवेदी समेत सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।