Kashi ka News जनता के हितों की रक्षा और उसकी खुशहाली ही सर्वोच्च प्राथमिकता।

जनता के हितों की रक्षा और उसकी खुशहाली ही सर्वोच्च प्राथमिकता।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 30 अपैल, आज प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद भी बनारस की आम जनता बुनियादी सुविधाओं से दूर है । काशी की जनता छोटी छोटी बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान है। बहरी सड़कें चिकनी हैं पर बनारस का अंदरूनी हालात खराब और बदहाल हैं। गलियां बजबजा रहीं हैं, हर तरफ गंदगी का भरमार है । सड़के उखड़ी हुई हैं। सीवर और जलजमाव से जनता त्रस्त है। हालात यह है कि हमारे देवालय भी सीवर के ओवरफ्लो की वजह से जलमग्न हो जाते हैं । जनता पीने के साफ पानी के लिए आज भी परेशान है। मनमाने गृह कर से जनता परेशान है। जनता की तकलीफों को सुनने वाला कोई नही है। सारा अमला झालर लपेटने, दीवालों को रंगने में व्यस्त है। जनता गरीबी, बेरोजगारी से त्रस्त है । बनारस की सबसे बड़ी समस्या जाम से जुड़ी है। सपा, भाजपा और बसपा की सरकारें अगर समय रहते इस विषय पर मजबूत काम करतीं तो आज बनारस की जनता को यह दुर्दशा और परेशानी न झेलनी पड़ती । सपा, बसपा और भाजपा की सरकारों ने नगर निगम को सिर्फ धन उगाहने का जरिया बना रखा है। बनारसी होने के नाते यह सब देख मुझे पीड़ा होती है । क्या विकास इसे ही कहते हैं ? बनारस की जनता यह तय करे कि क्या सिर्फ हवा हवाई वायदे और प्रोपेगेंडा को ही विकास कहते हैं ? सरकार के पास बनारस को लेकर न कोई दृढ़ इच्छाशक्ति है और न कोई ठोस योजना । हम बनारस को लेकर ठोस योजना लेकर आ रहे हैं। हमारे विकास के केंद्र में सिर्फ और सिर्फ बनारस और यहां की जनता की खुशहाली है। गरीब से गरीब व्यक्ति भी सम्मान पूर्वक जीवन जी सके, हम ऐसी योजना लेकर आएंगे । हमारा सबसे पहला लक्ष्य गृह कर को कम करना, नाले को दुरुस्त कराना, सड़कों को ठीक कराना, घोषित नए वार्डों को सुव्यवस्थित रूप से नगर निगम के दायरे में शामिल कराना, ट्रैफिक सिस्टम को ठीक कराना तथा बनारस को लेकर एक ठोस मास्टर प्लान ले आना जिससे कि बनारस की जनता सुकून से जीवन जी सके । बनारस के वैश्विक छवि के अनुरूप बनारस को रूप देना हमारा पहला कर्तव्य है । मैं आपको भरोसा देता हूं कि हम कांग्रेस के लोग कभी झूठ नहीं बोलते । हम जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं।

उपरोक्त बातें कांग्रेस मेयर पद के प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव ने रामनगर में अपने जनसंपर्क के दौरान जनता से कहीं ।

जनसंपर्क के दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, रेखा शर्मा, विरेंद्र कपूर, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, गोपाल जी, विपिन सिंह, डॉ अनिल उपाध्याय, मोवीन अहमद, सतनाम सिंह, पार्षद प्रत्याशी रामनगर किरण शर्मा, डॉ जितेंद्र सेठ, लक्ष्मणेश्वर शर्मा, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, ओम प्रकाश ओझा, शमसाबाद खान, अनिल शिवपुरी, सुनील श्रीवास्तव, ईश्वरी शरण सिंह, हनुमान सिंह, नंदलाल मिश्रा, पवन मिश्रा, लड्डू श्रीवास्तव, विनय सिन्हा, राजेश मिश्रा, मुमताज, शहजाद, सानू श्रीवास्तव, छेदी दीक्षित, मानस दीक्षित, प्रिंस राय खगोलन, रोहित चौरसिया, शशांक यादव, विशाल ल्युक, दीपेंद्र श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अमूल्य सिन्हा, मोविन भाई, वकील अंसारी, प्रवीण वर्मा, आशीष चौरसिया समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।