Kashi ka News. विश्ववाणी समाचार बहुभाषाई संवाद समिति" 15 अगस्त से तीन भाषाओं में अपनी सेवाएं शुरू करेगी

विश्ववाणी समाचार बहुभाषाई संवाद समिति" 15 अगस्त से तीन भाषाओं में अपनी सेवाएं शुरू करेगी।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। भारत तथा विदेशों के बहुभाषी सेवाओं की समूह वाली प्रमुख समाचार एजेंसी " विश्ववाणी बहुभाषाई संवाद समिति" ने अपने नाम में परिवर्तन करते हुए "विश्ववाणी समाचार बहुभाषाई संवाद समिति" कर दिया है, इसी के साथ ही संवाद समिति नई प्रबंध समिति के तहत आ गई है। जिसके तहत वरिष्ठ पत्रकार डा. अरविंद गांधी चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, डा. सविता पूनम सचिव एवं निदेशक, स्वामी डा. रमाकांत श्रीमाली सूचना निदेशक, युगुल किशोर विश्वकर्मा समाचार निदेशक, डा.राजुकमार सिंह सहायक समाचार निदेशक, ए.पी. शर्मा उप निदेशक, डा. अरविंद कुमार केशरी सदस्य प्रबंध समिती आडिटर, नंदिनी विश्वकर्मा सदस्य प्रबंध समिति सदस्य चुने गये।

ज्ञातव्य हो संवाद समिति के नाम में परिवर्तन संबंधी वर्ष 2020 में संवाद समिति की प्रबंध समिति ने शासन से अनुमति मांगी थी, जिसे 27 अप्रैल 2023 को शासन ने संवाद समिति के नाम में परिवर्तन संबंधी अनुमति प्रदान कर दिया, जिसके साथ ही समाचार एजेंसी की प्रबंध समिति ने संस्थान के नाम में परिवर्तन करते हुए ध्वनिमत से अनुमोदन कर "विश्ववाणी समाचार बहुभाषाई संवाद समिति" कर दिया है।

साथ ही समाचार एजेंसी की नई प्रबंध समिति ने संपादकीय विभाग का भी पुनर्गठन का निर्णय लिया है, जिसके तहत डा.अरविंद गांधी प्रधान संपादक होगें।

संवाद समिति के अनुसार समाचार एजेंसी 15 अगस्त 2023 को भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर से हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू के तीन भाषाओं में अपनी सेवाएं अपने समाचार पत्र, पत्रिकाओं, मीडिया एवं संचार संस्थान उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएगी।