Kashi ka News प्रजापति (कु,) हितकारिणी सभा के चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध हुए निर्वाचित

प्रजापति (कु,) हितकारिणी सभा के चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध हुए निर्वाचित।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के समक्ष योजित रिट 8611/2023 दिनेश कुमार प्रजापति बनाम उत्तर प्रदेश सरकार दिनांक 19-4-2023 के अनुसार  प्रजापति (कु.) हितकारिणी सभा, प्रजापति बाग, सी. 20/4 नई पोखरी वाराणसी के प्रबंध कार्यकारिणी समिति का आज दिनांक 21/05/2023 चुनाव होना था। पूर्व में जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा नामित जिला समाज कल्याण अधिकारी को उपरोक्त चुनाव कराने हेतु नामित किया गया था। जिला समाज कल्याण अधिकारी के प्रेषित अधिसूचना पत्रांक-101-07/स0 क0/विविध-निर्वाचन अधि0 सू0  2023-24 दिनांक- 17-4-23 के माध्यम से 16 सदस्यीय सहायक निर्वाचन कमेटी गठित की गई जो अधिसूचना के अनुसार पूरी चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करेगी। अधिसूचना के अनुसार चुनाव प्रक्रिया निम्न है, दिनांक 6-5-2023 से 8-5-2023 तक नामांकन प्रपत्र की बिक्री व जमा करने को निर्धारित की गयी थी। दिनांक 9-5-2023 को चुनाव समिति नामांकन प्रपत्र की संवीक्षा एवं दिनांक 10-5-2023 को नामांकन प्रपत्र वापसी तथा प्रतीक आवंटन दिनांक 15- 5- 2023 का जिक्र है। उपरोक्त कार्यक्रम को अधिसूचना के अनुसार और पृष्ठांकन संख्या- 487-491 दिनांक 3-5-2023 के अनुसार नामित नोडल अधिकारी श्रीमान अरुण कुमार (राजपत्रित) एवं सहायक नोडल अधिकारी श्रीमान राधेश्याम यादव जी के देख रेख में संपन्न करा दिया गया। चुनाव समिति ने अनेकों कठिनाई और बाधाओं के बावजूद माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश का अनुपालन अधिसूचनानुसार सारी प्रक्रिया पूर्ण कराकर अपनी सारी प्रक्रिया चुनाव अधिकारी को पत्रांक 009 दिनांक 16-5-2023 के माध्यम से साझा कर दी तथा पत्रांक 010 दिनांक 16-5-2023 से सभी उच्च अधिकारीयों को भी सूचनार्थ रजिस्टर्ड डाक से अवगत करा दिया। उपरोक्त तथ्यों के प्रकाश में सभी मुख्य पदों पर प्रत्याशी चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित पाए गए। 

आज दिनांक 21मई को चुनाव समिति के 16 सदस्यीय सहायक निर्वाचन कमेटी सावर्जनिक रूप से रिटर्निंग अधिकारी जगदीश प्रसाद, सहायक रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार प्रजापति, निर्वाचन कैशियर, मतगणना पर्यवेक्षक गुलाब प्रसाद, पीठासीन अधिकारी त्रिभुवन नाथ प्रजापति, चेखुर प्रसाद, एडवोकेट शिवशंकर, विजय प्रजापति, सोनी चक्रवाल, शकुंतला देवी, मनोज चक्रवाल, हरी नारायण प्रसाद, मनोज कुमार, जगदीश प्रसाद, राजकुमार प्रजापति, गोविन्द प्रजापति और शशिकांत चक्रवाल की मौजूदगी में निर्विरोध प्रत्याशी अध्यक्ष प्रेमशंकर उर्फ़ कृपाशंकर प्रजापति, उपाध्यक्ष रामदुलार प्रजापति, उपाध्यक्ष (महिला) निशा प्रजापति, मंत्री जान्हवी देवी, कोषाध्यक्ष मदन लाल, उपमंत्री पवन कुमार, उपमंत्री (महिला) माया वर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष आशीष प्रजापति और कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी नारायण के नामों की सावर्जनिक घोषणा कर प्रमाण पत्र वितरण रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किया गया।