Kashi ka News दुर्घटनाओं को निमंत्रण देती गड्ढा युक्त सड़कें, कभी भी हो सकती है बड़ी हादसा।

दुर्घटनाओं को निमंत्रण देती गड्ढा युक्त सड़कें, कभी भी हो सकती है बड़ी हादसा। 

ब्यूरो आनन्द सिंह अन्ना 

वाराणसी। पूरे उत्तर प्रदेश को  प्रत्येक वर्ष गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए संकल्प लिया जाता है कि पूरे प्रदेश की सड़कों को नियमित अनुरक्षण किया जाना चाहिए। इसके लिए बड़े - बड़े पोस्टरों के माध्यम से गड्ढा मुक्त सड़कों के होने का प्रमाण पत्र और शपथ पत्र प्रदेश के मुखिया के सामने टी वी स्क्रीन पर प्रस्तुत किया जाता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की स्मार्ट सिटी की सड़कों का हाल खस्ता है। वास्तविकता से बहुत दूर आज भी नगर की मुख्य सड़कों में भी मोड़ या बीच में ही बड़े गड्ढे देखने को मिल सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर चितई पुर पुलिस चौकी के पास एवं भिखारीपुर तिराहे पर मंदिर के पीछे बी एच यू की तरफ मोड़ पर बहुत बड़ा सा गड्ढा सालों से बना हुआ है, जो किसी बड़ी हादसे को निमंत्रण दे रहा है। प्रश्न उठता है कि इसी क्षतिग्रस्त सड़क से ही  तमाम जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारीयों का रोजाना आना-जाना होने के बावजूद भी उनकी निगाहें इन सड़क के गड्ढों पर क्यों नहीं पड़ती। अगर इस गड्ढा युक्त सड़क को बरसात पूर्व समय रहते दुरूस्त नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है।