Kashi ka News. कांग्रेसी नेता राघवेंद्र चौबे ने लापता बच्चियों के पीड़ित परिवार को मदद का दिया भरोसा

कांग्रेसी नेता राघवेंद्र चौबे ने लापता बच्चियों के पीड़ित परिवार को मदद का दिया भरोसा।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। गाजीपुर व राजस्थान की बच्चियां कैंट स्टेशन से लापता हो गई थी। पीड़ित परिजनों ने पुलिस कार्यवाही हेतु एफआईआर कराया लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से बस कोरा आश्वासन मिला, जिससे क्षुब्ध पीड़ित परिवार शास्त्री घाट पर धरने पर बैठे हैं। आज धरना स्थल पर महानगर कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिला।

उक्त अवसर पर महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में लगातार बच्चों व बच्चियों का गुम होना एव पीड़ित परिवार जनों के साथ प्रशासनिक लापरवाही के कारण पिछले कई दिनों से शास्त्री घाट पर धरना दे रहे गाजीपुर व राजस्थान के पीड़ित परिवार जनों से आज सुबह हम कांग्रेसजनों ने मुलाकात कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया। निश्चित रूप से इस लड़ाई को कांग्रेस पार्टी बड़ी मजबूती लड़ेगी, प्रशासन का उपेक्षात्मक रवैया प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है। एक ओर देश के प्रधानमंत्री एव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बेटियों पर बड़े-बड़े भाषण देते है। आज वहीं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से बच्चियां लापता है और शासन-प्रशासन सोया है, इससे भाजपा के कथनी व करनी में साफ अंतर दिखाई देता है। कांग्रेस जन इस पीड़ित परिवार को कोर्ट से लेकर हर स्तर पर मदद का भरोसा देता हैं।

प्रतिनिधि मंडल में महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, फ़साहत हुसैन बाबू, रोशनी जायसवाल, अब्दुल हमीद डोडे, हसन मेहदी कब्बन, रोहित दुबे, कुशल जायसवाल, परवेज खान, किशन यादव, रामजी गुप्ता, इलियास, कृष्णा गौड़, मोहम्मद उज्जैर समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।