Kashi ka News नवनिर्वाचित महापौर तथा सभी सौ पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

नवनिर्वाचित महापौर तथा सभी सौ पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 26 मई, दिन शुक्रवार को सिगरा स्थित रूद्राक्ष कन्वेंशन के सभागार में नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर अशोक तिवारी समेत सभी निर्वाचित सौ पार्षदों ने विधिवत अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण किया।

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने महापौर अशोक तिवारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात महापौर अशोक तिवारी ने नवनिर्वाचित सभी सौ पार्षदों को क्रमश पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

महापौर अशोक तिवारी एवं नवनिर्वाचित दो पार्षद ने संस्कृत में और चार मुस्लिम महिला पार्षदों ने उर्दू में शपथ ली। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शपथ ग्रहण के बाद महापौर अशोक तिवारी को बधाई दी तथा बुके देकर स्वागत किया और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों को सम्बोधित कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री का  जहां संसदीय क्षेत्र है, वहीं यह दुनिया की सबसे पुरानी धार्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी भी है। 2014 में जब प्रधानमंत्री जी वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लडने के लिए आये थे,तब उन्होंने कहा था मैं न आया हूं, न किसी ने  भेजा है, मुझे मां गंगा ने बुलाया है। उन्होने ने कहा कि एक वह रहा कि हमारे जनप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को अमेरिका बीजा नहीं दे रहा था और एक आज का दिन है  जब अमेरिका का राष्ट्रपति हमारे जनप्रिय नेता का स्वागत कर रहा है। यह देख कर देशवासियों का सीना 56 इंच का हो जाता है। आगे कहा कि वाराणसी के अस्सी घाट प्रधानमंत्री ने फावड़ा चलाकर स्वच्छता का संदेश पूरे देश को दिया था। उन्होने ने वाराणसी शहर के स्वच्छता की जरूरत पर जोर देते हुए नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों से अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं तत्परता के साथ जनहित में किए जाने की अपील की। नगर निगम सदन में पार्टी को बहुमत पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं वाराणसी की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ‌।