Kashi ka News जीएसटी के जनरल सर्वे का हर स्तर पर विरोध करेंगें व्यापारी

जीएसटी के जनरल सर्वे का हर स्तर पर विरोध करेंगें व्यापारी।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। 19 मई, काशी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की आज शुक्रवार को सायं मण्डल उपाध्यक्ष पवन मोदी के चौक स्थित प्रतिष्ठान पर अध्यक्ष राकेश जैन की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। 

बैठक में 16 मई से व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जीएसटी सर्वे व सत्यापन का हर स्तर पर विरोध करने का निर्णय लिया गया। इस संदर्भ में व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल कल शनिवार को 12 बजे एडिशनल कमिश्नर जीएसटी से मिलेगा। व्यापारियों ने कहा कि व्यापार आज लगातार मंदी के दौर से गुजर रहा है, इसके बावजूद व्यापारिक प्रतिष्ठानों का जनरल सर्वे कहां तक न्यायसंगत है। जांच की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न व भयादोहन होगा।

बैठक में मुख्य रुप से संरक्षक तिलकराज कपूर, महामंत्री राजकुमार शर्मा, श्रीप्रकाश पाण्डेय, अनिल यादव, रविशंकर सिंह, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, अनिल केशरी, अखिलेश सिंह, प्रदीप गुप्ता, राजेश सोनी, अशोक गुप्ता, अशोक सिंह, विजय यादव, शालिनी गोस्वामी, नन्दलाल अरोड़ा, राजीव कपूर, सरोज सेठ, सोनालाल सेठ, केशरीनन्दन उपाध्याय, राजेन्द्र चक्रवाल, राजेन्द्र बरनवाल, रवि बूबना, अजय यादव, निशिथ पाठक, अजहर अज्जू, गौरव सिंह, राशिद सिद्दीकी, शादाब अशरफ, सोनम द्विवेदी, शैलेन्द्र द्विवेदी, रश्मि साहू, आरती मेहरोत्रा आदि व्यापारी शामिल थे।