Kashi ka News. पत्रकारिता दिवस पर सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन

पत्रकारिता दिवस पर सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सामाजिक विज्ञान विभाग, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी एवं इण्डियन एसोसिएशन आफ जनर्लिस्ट (आईएजे) के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय संगोष्ठी "जी20 एवं विश्व में भारत की बढ़ती भूमिका" विषय पर 29 मई 2023 दिन सोमवार सुबह 10.30 बजे पाणिनि भवन सभागार, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में आयोजित किया गया है। 

आईंएजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कैलाश सिंह विकास एवं सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय के समाजिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजनाथ ने एक संयुक्त बयान में बताया कि पत्रकारिता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी के साथ ही 28 वां राष्ट्रीय अलंकरण "काशीरत्न एवं शान- ए- काशी से 2023 हेतु चयनित विभूतियों को अलंकृत किया जायेगा। 

अध्यक्षता प्रो हरेराम त्रिपाठी ( कुलपति, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी,) तथा मुख्य अतिथि पद्मश्री डा रजनीकांत एवं विशिष्ट अतिथि प्रो हीरक कान्ति चक्रवर्ती (संकायाध्यक, आधुनिक ज्ञान विज्ञान) होगे।