Kashi ka News संस्कृत न केवल भाषा है अपितु समग्र हमारी संस्कृति है- अशोक तिवारी

संस्कृत न केवल भाषा है अपितु समग्र हमारी संस्कृति है- अशोक तिवारी

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। संस्कृत भारती काशी प्रान्त द्वारा दिनांक 21 से 29 मई तक आवासीय संस्कृत प्रबोधन वर्ग स्थित भारतीय शिशु मंदिर सिद्धिगिरीबाग में आयोजित किया गया है।

वैदिक एवं लौकिक मंगलाचरण के पश्चात् मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी एवं मंचस्थ विद्वत् जनों ने दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य उद्घाटन किया। 

उक्त अवसर पर मुख्यअतिथि नवनिर्वाचित महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि संस्कृत न केवल भाषा है अपितु समग्र हमारी संस्कृति है।

सारस्वत अतिथि प्रो0 हरेराम त्रिपाठी कुलपति सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय ने कहा कि संस्कृत को नई शिक्षानीति के अनुरूप सरल मानक संस्कृत के द्वारा जन -जन तक पहुँचा कर विश्वव्यापी बनाना है। संस्कृतन केवल प्राचीन भाषा है अपितु कम्प्यूटर के लिए सर्वाधिक उपयुक्त भाषा है। 

संस्कृत भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो0 गोपबन्धु मिश्र ने संस्कृत भारतीय द्वारा आयोजित संस्कृत प्रबोधन वर्ग के उद्देश्य एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला। 

अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए प्रो0 कृष्णकान्त शर्मा ने कहा कि संस्कृत भारती के द्वारा पूरे देश में संस्कृत सम्भाषण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रबोधन वर्ग का उद्देश्य संस्कृत सम्भाषण के साथ संस्कृत के प्रचीन शास्त्रों का संरक्षण एवं संवर्धन है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वेंकट रमन घनपाठी, प्रो0 रविशंकर पाण्डेय, डॉ0 सरोज कुमार पाण्डेय, डॉ0 अशोक चौधरी, अमरचंद ठाकुर, नागेश पाण्डेय, डॉ0 नागेश शांडिल्य आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।