Kashi ka News. काशी प्रान्त पत्रकारिता सम्मान 2023 से वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार हुए सम्मानित

काशी प्रान्त पत्रकारिता सम्मान 2023 से वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार हुए सम्मानित।  

"काशी का न्यूज"के ब्यूरो चीफ आनन्द सिंह अन्ना हुए सम्मानित

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 13 जून, दिन मंगलवार को चितईपुर सिथत समाजिक, अध्यात्मिक् संस्था सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी के कार्यालय में आज वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकारों एवं छायाकारों को संस्था द्वारा माला पहनाकर अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर पत्रकारिता सेवा के लिए "काशी प्रान्त पत्रकारिता सम्मान 2023" से सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम ने पत्रकार साथियों के लिए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है और बिना पत्रकार के सच्चे समाज का निर्माण नहीं हो सकता है।

सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन राम नरेश "नरेश" ने बताया कि पत्रकार जिस तरह से समाज में चल रहे भ्रष्टाचार और विकास और तमाम तरीके के मुद्दों को जनता के सामने लाते हैं, बिना पत्रकार के एक सच्चे और ईमानदार समाज का निर्माण संभव नहीं है। सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट एक सामाजिक संस्था है, जो समाज में जरूरत मंद लोगो का अनवरत सेवा करना एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाना है। कार्यक्रम का संचालन ई० राम नरेश "नरेश" ने किया।

सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से डॉ कैलाश सिंह विकास (राष्ट्रीय अध्यक्ष आईं ए जे,महाप्रबंधक नजर न्यूज नेटवर्क) श्री राजेश मिश्रा (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद, संपादक,यूपी 18 न्यूज द ट्रू मिरर) आनन्द कुमार सिंह अन्ना (ब्यूरो चीफ वाराणसी-काशी का न्यूज चैनल) काली शंकर उपाध्याय (प्रधान संपादक यू पी 18 न्यूज द ट्रू मिरर) डी० डी० सिंह (प्रधान संपादक-काशी दीप) ई० राम नरेश "नरेश" (संपादक निष्पक्ष प्रतिनिधि लखनऊ) अरविंद कु. विश्वकर्मा (वरिष्ठ संवाददाता हिन्दुस्तान) राजीव गौतम (सह संपादक-काशी दीप) सनी विश्वकर्मा (सन्मार्ग) विजय प्रजापति (काशी वार्ता) आशीष मोदनवाल (संवाददाता द ट्रू मिरर) मो० दाऊद (संवाददाता नजर नेटवर्क) के वरिष्ठ पत्रकारों को पत्रकारिता सेवा क्षेत्र में काशी प्रान्त पत्रकारिता सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित पत्रकारो को संस्था के पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।