Kashi ka News. डॉ.अखिल महेश्वरी को मिला हीमेटोलाजी का अन्तराष्ट्रीय फेलोशिप

डॉ.अखिल महेश्वरी को मिला हीमेटोलाजी का अन्तराष्ट्रीय फेलोशिप।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के पूर्व छात्र व अमेरिका के लुसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी के चीफ न्यूनिटोलाजी प्रो.डॉ.अखिल महेश्वरी के चिकित्सकीय रिसर्च को देखते हुये इण्डियन कालेज आफ हीमेटोलाजी द्वारा अन्तराष्ट्रीय फेलोशिप प्रदान किया गया। फेलोसिप इंडियन कालेज आफ हीमेटोलाजी एवं आंकोलॉजी सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ.ए.के.सिह महासचिव डॉ.मनोज कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रो.डॉ.एल.पी मीना ने संयुक्त रूप से दिया। 

डॉ अखिल ने संस्था के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि संस्था अमेरिका के साथ मिल कर अब आगे का कार्य करेगी। 

इस अवसर पर प्रो.एस के सिह, डॉ.रविंद्र कुमार, डॉ.राजीव मिश्रा, डॉ.राहुल चन्द्रा, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, डॉ पंकज सिह, विवेक सूद, रवि चौहान उपस्थित रहे। डॉ.अखिल महेश्वरी ने चिकित्सक विज्ञान संस्थान के के एन उड्पा हाल में फैकेल्टी मेंबर एवं जूनियर डॉक्टर को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्थान के लिये कुछ सकारात्मक कदम उठाने के साथ ही रिसर्च के लिए कार्य करेंगे।