Kashi ka News जेपी और लोहिया के नाम भुनाने वाले कांग्रेस से मिलकर मोदी के खिलाफ कर रहे षड्यंत्र- योगी

जेपी और लोहिया के नाम भुनाने वाले कांग्रेस से मिलकर मोदी के खिलाफ कर रहे षड्यंत्र- योगी

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 26, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिते नौ वर्ष सेवा, सुशासन, सुरक्षा और समृद्धि को समर्पित रहा। देश सुरक्षा, समृद्धि एवं सुशासन से आगे बढ़ रहा है। देश में हाइवे, रेलवे एक्सप्रेस वे, वाटर वे आदि का विस्तार हुआ है। देश के अंदर  1947 से 2014 74 एयरपोर्ट थे।2014 से 2023 तक 47 नये एयरपोर्ट बनाये गये। प्रदेश में 2017 तक मात्र 12 मेडिकल कॉलेज थे जो 2017 से 2023 के बीच 59 मेडिकल कॉलेज बन गए, शीघ्र ही वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज बनाने की ओर बढ़ रहे हैं। 2014 तक देश में 6 एम्स थे जबकि नौ वर्षों में 22 नये एम्स का निर्माण हुआ। काशी के चारों तरफ साफ-सुथरी, चौडी-चौडी भव्य सड़कों का निर्माण हुआ है। मुख्यमंत्री योगी जी सोमवार को जगतपुर इंटर कॉलेज मैदान में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वाराणसी से प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर मार्ग फोर लेन एवं सिक्स लेन कनेक्टिविटी के साथ जुड़ चुके हैं। देश का पहला इनलेंड वाटर वे  हल्दिया और वाराणसी के बीच शुरू हो चुका है। वाराणसी के कैंसर अस्पताल में तीन वर्षों में 72 हजार लोगों का इलाज हुआ। उन्होंने कहा कि एक भारत ही है, जो कोरोना कालखंड में लगातार सवा तीन वर्ष से अपने 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सुविधा का लाभ दे रहा है।दुसरी तरफ पाकिस्तान है, जिसकी दरिद्रता पर दुनिया आज हंसती है, वहां एक जून की रोटी के लिए किस प्रकार से छीना-झपटी मची हुई है, ये भी दृश्य आपके सामने है। जिस ब्रिटेन ने भारत पर 200 वर्षों तक शासन किया, उसे पछाड़कर आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। वहीं दूसरी ओर जी -20 देशों की अध्यक्षता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कर रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गरीब कल्याण कार्यक्रम के साथ, भारत ने जो एक नया रिकार्ड बनाया है, दुनिया के अंदर जो कहीं नहीं हुआ, वह भारत ने गरीब कल्याण के क्षेत्र में करके दिखाया है। विपक्ष पर प्रहार करते हुए योगी ने कहा कि जेपी ओर लोहिया के नाम को भुनाने वाले आज कांग्रेस के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ षड्यंत्र रचने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है और 2024 में इसका जबाव देगी‌। एक भारत और श्रेष्ठ भारत के मोदी जी के मिशन के साथ हम सबको जुड़ करके भारत को 2027 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था को बनाने के रूप में स्थापित करना है। इसलिए 2024 में एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लाना होगा।