Kashi ka News जिला योजना समिति के चुनाव में प्रशासनिक अधिकारी भाजपा के दबाव कर रहे कार्य

जिला योजना समिति के चुनाव में प्रशासनिक अधिकारी भाजपा के दबाव कर रहे कार्य।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने प्रशासनिक अधिकारियों पर बीजेपी के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाते हुए बताया कि जिला योजना समिति के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचन का कोई भी औचित्य नहीं होता हैं। यह संख्या बल पर होने वाला चुनाव होता हैं, जैसे कि 25 जून को प्रस्तावित चुनाव में 110 सदस्यों को 13 सदस्यों का चुनाव करना है, जिसमे एक सदस्य को निर्वाचन होने के लिये 9 सदस्यों का मत पाना अनिवार्य है। लेकिन योजना आयोग को विपक्ष मुक्त करने की मंशा रखे हुए बीजेपी के स्थानीय नेतृत्व ने प्रशासन के सहयोग से 13 पद पर नामांकन दाखिल कराया व अब जब कांग्रेस की महिला प्रत्याशी शबाना अंसारी ने ओबीसी कोटे से नामांकन किया तो अब बीजेपी उनके निर्वाचन में रोड़ा अटका रही हैं व सारे नियम ताक पर रख लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही हैं। हालांकि कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व ने निर्दलीय व सपा प्रतिनिधियो से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने हेतु समर्थन व सहयोग मांगा हैं।

महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि उक्त सन्दर्भ में प्रादेशिक व राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराते हुए विधिक कार्यवाही करने की भी तैयारी कर रही हैं।