Kashi ka News कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने मोदी से मांगा नौ सवाल के जवाब

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने मोदी से मांगा नौ सवाल के जवाब।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 18 जून, दिन रविवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा के 9 साल के कार्यकाल पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए वाराणसी के मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति भवन के सभागार में एक पत्रकार वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से नौ सवालों का जवाब मांगा है।

सांसद प्रमोद तिवारी का पहला सवाल है 1-अर्थ व्यवस्था- ऐसा क्यों है कि देश में मंहगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है, क्यों अमीर और अमीर हुए हैं और गरीब और गरीब, सार्वजनिक सम्पत्तियों को मोदी के मित्रों को क्यों बेचा जा रहा है, आर्थिक विषमताएं क्यों बढ़ रही है?

2-कृषि और किसान-ऐसा क्यों है कि काले कृषि कानूनों को रद्द करते समय किसान संगठनों के साथ हुए समझौते को अभी तक लागू नहीं किया गया है? एम एस पी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी क्यों नहीं दी गई? पिछले 9 सालों में भी किसानों की आय क्यों दोगुनी नहीं हुई?

3-भ्रष्टाचार, मित्रवाद- ऐसा क्यों है कि अड़ानी को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई में जमा जनता के खून पसीने की कमाई को दांव पर लगा दिया? आप चोरों को क्यों भागने दें रहें हैं? आप भाजपा शासित राज्यों में हुए भ्रष्टाचार पर चुप क्यों हैं? और क्यों देशवासियों को कष्ट झेलने को मजबूर कर रहें हैं? 

4-चीन और राष्ट्रीय सुरक्षा- ऐसा क्यों है कि चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने वाले प्रधानमंत्री जी उसे 2020 में क्लीन चिट दे दी, जबकि वह आज भी हमारी जमीन पर कब्जा करके बैठा है? चीन के साथ 18 बैठकें हुई है फिर भी वह क्यों आक्रमक रवैया अपनाते हुए हमारी पवित्र भूमि से वापस नहीं जा रहा है?

5-सामाजिक सद्भाव- ऐसा क्यों है कि आप चुनावी फायदे के लिए जानबूझकर बंटवारे की राजनीति को हवा दे रहे हैं और समाज में डर का माहौल बना रहे हैं? 

6-सामाजिक न्याय- ऐसा क्यों है कि आपकी दमनकारी सरकार सामाजिक न्याय की नींव को ध्वस्त कर रही है? महिलाओं, दलितों, एसी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर आप चुप क्यों हैं? जाति जनगणना की मांग को क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं? 

7-लोकतांत्रिक समस्यायें- ऐसा क्यों है कि पिछले 9 सालों में संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया गया है? विपक्षी दलों और नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई क्यों की जा रही है? क्यों जनता द्वारा चुनी हुई विपक्षी दलों की कई सरकारे गिराई गई? 

8-जन कल्याणकारी योजनाएं- ऐसा क्यों है कि बजट में कटौती करके मनरेगा जैसी जन कल्याण की योजनाओं को कमजोर किया गया? गरीब, आदिवासी एवं जरूरतमंदों को क्यों कुचला जा रहा है?

9-कोरोना मिस मैनेजमेंट- ऐसा क्यों है कि कोरोना के कारण 40 लाख लोगों की मौत के बाद उनके परिवारों को मुआवजा देने से मना कर दिया गया? क्यों अचानक लाकडाउन करके लाखों कामगार साथियों को घर जाने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया? 

मैं जानता हूं कि मोदी जी मेरे इन नौ सवालों का जबाव नहीं देंगे, किंतु 2024 के लोकसभा चुनाव में आपसे जनता पूछेगी कहां है 15 लाख? कहां है 20 करोड़ रोजगार? कहां है 30 रू प्रतिलीटर वाला पेट्रोल? कहां है 300 रूपए वाला गैस सिलेंडर?