Kashi ka News प्रजापति समाज भवन पर दबंगों का कब्जा, नहीं हुआ शपथग्रहण समारोह

प्रजापति समाज भवन पर दबंगों का कब्जा, नहीं हुआ शपथग्रहण समारोह।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 18 जून दिन रविवार को नई पोखरी वाराणसी स्थित प्रजापति (कु.) हितकारिणी सभा के माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुसार हुए प्रबंध समिति के चुनाव में नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह होना सुनिश्चित था। शपथग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अशोक तिवारी महापौर  व विशिष्ट अतिथि अंबरीश सिंह "भोला " सदस्य वाराणसी विकास प्राधिकरण की मौजूदगी में संपन्न होना था। जिसके परमिशन बाबत अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) वाराणसी को दिनांक 10 जून को संलग्न प्रारूप (क) एवं संस्था के संरक्षक मंडल की अनुमतिमय शपथ पत्र (संलग्न) भी दी गयी थी। 

परन्तु समाज के ही दबंग रतन प्रजापति पुत्र स्व.मोतीलाल, राजेश प्रजापति पुत्र स्व. शीतल प्रजापति, चंद्रमा प्रजापति पुत्र स्व.मोतीलाल, राजेश प्रजापति पुत्र खदेरू राम एवं हार्दिक प्रजापति पुत्र रतन प्रजापति द्वारा संस्था के विद्यालय पर ताला बंद करके व उच्च अधिकारीयों को काल्पनिक और झूठी सुचना देकर संस्था के विद्यालय पर अपना कब्ज़ा दखल कर अवैध रूप से विद्यालय में अवैध लान चलाया जा रहा है। उपरोक्त दबंग जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को गलत सूचना व काल्पनिक, तथ्यहीन बातों से गुमराह करते रहे है। बताते चले पूरे प्रकरण में अपर पुलिस उपायुक्त, काशी वाराणसी के समक्ष दोनों पक्षों और सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज, थानाध्यक्ष सिगरा व पुलिस चौकी इंचार्ज लल्लापुरा वाराणसी के साथ दिनांक 17 जून को शाम 5 बजे पुलिस लाइन में वार्ता कर यह निष्कर्ष निकला गया कि चुनाव अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी से तत्काल संपर्क कर इस बात की पुष्टि की जाए की नियमानुसार चुनाव हुआ है तो इन लोगों को आज ही शपथग्रहण समारोह की परमिशन दे दिया जाये, क्योकि महापौर का कार्यक्रम है और 500 लोगो को आमंत्रण कार्ड के माध्यम से सूचित किया जा चुका है।जिसकी तस्दीक हेतु पुलिस चौकी इंचार्ज लल्लापुरा को जिम्मेदारी दी गयी थी। नव निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा लगभग रात्रि 10 बजे तक  चौकी इंचार्ज को फोन करने पर कोई उत्तर नहीं मिला। परेशान सदस्यगण दिनांक 18 जून को सुबह 6 बजे पुलिस लाइन पहुंचे और लगभग 3 घंटे बाद पता चला कि अपर पुलिस उपायुक्त  कहीं निकले है। नव निर्वाचित पदाधिकारीगण पुलिस लाइन से सीधे नई पोखरी स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो आमंत्रित लोग आने शुरू हो गए थे। संस्था भवन पर ताला बंद देख लोग धरना प्रदर्शन करने हेतु तंम्बू कनात लगने लगे। यह देख चौकी इंचार्ज लल्लापुरा द्वारा लोगों को यहाँ से जाने हेतु बोला गया। जिसपर प्रजापति समाज के लोग क्षेत्रिय पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। माहौल न बिगड़े नव निर्वाचित पदाधिकारी व पुलिस चौकी इंचार्ज लल्लापुरा द्वारा एक दिन की मोहलत पर बात तय हुई कि चुनाव अधिकारी से लिखित रूप में चुनाव कार्यवाही लेकर अगर नियमानुसार चुनाव हुआ है तो भवन के अवैध कब्जे को खाली कराया जायेगा और दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही गई अन्यथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु धारा 145 (क) में संस्था की संपत्ति सीज की कार्यवाही भी जा सकती है। 

कार्यक्रम स्थल पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष  प्रेमशंकर उर्फ़ कृपाशंकर प्रजापति, उपाध्यक्ष (महिला) निशा प्रजापति, उपाध्यक्ष राम दुलार प्रजापति, मंत्री जान्हवी देवी प्रजापति, कोषाध्यक्ष मदन लाल, उपमंत्री (महिला) माया वर्मा, उपमंत्री पवन कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष आशीष प्रजापति, संगठन मंत्री देवेंद्र प्रजापति, प्रचार प्रसार मंत्री शकुंतला देवी, सांस्कृतिक मंत्री मनोज कुमार, आय -व्यय निरीक्षक लक्ष्मी नारायण, कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार प्रजापति, भरत प्रजापति, रीता प्रजापति, सुनील कुमार प्रजापति, खुश्बू प्रजापति, सुरेश प्रसाद प्रजापति, सुग्गन प्रसाद, नंदराम प्रजापति, सुनील कुमार प्रजापति (दानुपुर), संदीप प्रजापति, श्याम नारायण प्रजापति, लक्ष्मण प्रसाद, बृजेश कुमार प्रजापति जी व शोभनाथ प्रजापति, सोनी चक्रवाल के साथ प्रजापति समाज के सैकड़ों लोग उपस्तिथ हुए।