Kashi ka News जाने किन-किन मार्गों से होकर गुजरेगी बाबा श्री कालभैरव जी की शोभायात्रा

जाने किन-किन मार्गों से होकर गुजरेगी बाबा श्री कालभैरव जी की शोभायात्रा।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। काशी के कोतवाल बाबा श्री कालभैरव जी की वर्ष 1954 में निर्मित स्वर्ण-रजत पंचबदन प्रतिमा की भव्य 70 वीं शोभायात्रा कल 20 जून 2023 दिन मंगलवार को प्रातः 7 बजे चौखम्भा सिथत काठ की हवेली से स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी वाराणसी के तत्वावधान में निकाली जाएगी।

बाबा की शोभायात्रा काठ की हवेली से प्रारंभ होकर बीबी हटिया, जतनबर, विश्वेश्वरगंज, भैरवनाथ चौराहे से महामृत्युंजय महादेव, दारानगर, मैदागिन, बुलानाला, चौक, नारियल बाजार, गोविंदपुरा, ठठेरी बाजार, सोराकुंआ, गोलघर, भुतही इमली मार्ग से होते हुए बाबा कालभैरव के मंदिर पर आकर संपन्न होगा।