Kashi ka News. पीएम मोदी ने जल संरक्षण व वृक्षारोपण के साथ 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने की अपील की

पीएम मोदी ने जल संरक्षण व वृक्षारोपण के साथ 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने की अपील की।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। 30 जुलाई, पीएम नरेंद्र मोदी जी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 103 वें एपिसोड को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से अपने घर में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया। पीएम मोदी ने बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं की चर्चा की तथा लोगों से जल संरक्षण और वृक्षारोपण करने की अपील की। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों के सम्मान के लिए देश में एक बड़ा अभियान मेरी माटी मेरा देश शुरू होने जा रहा है। इस अभियान के दौरान अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी जो देश के विभिन्न कोनों और गांव से 7500 कलशों में मिट्टी और पौधे लेकर दिल्ली पहुंचेगी। इन कलशो में ले जाई जा रही मिट्टी और पौधों से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी। पीएम मोदी ने एक गांव के नशे की गिरफ्त से मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में विचारपुर गांव को मिनी ब्राजील बनने की कहानी भी सुनाई। पीएम मोदी ने कहा अमेरिका ने भारत को 100 से ज्यादा दुर्लभ और प्राचीन कलाकृतियां वापस लौटाई है, इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इन कलाकृतियों को लेकर खूब चर्चा हुई, युवाओं को अपनी विरासत के प्रति गर्व का भाव दिखा। पीएम मोदी ने पवित्र श्रावण मास की चर्चा करते हुए कहा कि इस समय सावन का पवित्र महीना चल रहा है। सदाशिव महादेव की साधना और आराधना के साथ ही सावन हरियाली और खुशियों से जुड़ा होता है। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में बने पौधारोपण के रिकॉर्ड की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के अभियान के तहत 1 दिन में 30 करोड़ पौधे लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया। उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बिना जनभागीदारी के नहीं हो सकते हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुना तथा साथ में टिफिन बैठक भी हुई।

मिंट हाउस नदेसर पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, बागेश्वरी मंडल अध्यक्ष व पार्षद सिद्धनाथ शर्मा, चंदौली के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, मोनिका पांडे आदि के साथ मन की बात को सुना डॉक्टर सुदामा पटेल रानिका जायसवाल, राम नगर मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने बूथ नंबर 396 पर, छावनी मंडल अध्यक्ष राम मनोहर द्विवेदी चंद्रिका माता मंदिर के बूथ नंबर 402 पर, राजस्व मंडल अध्यक्ष रतन मौर्या भोजूबीर स्थित अपने मंडल कार्यालय बूथ नंबर 30 पर, महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने काशी अनुष्ठान सेवा समिति माधोपुर बूथ नंबर 63 पर, डॉ अनुपम गुप्ता ने बूथ नंबर 355 पर, पार्षद संजय केसरी ने गोला दीनानाथ वार्ड के हनुमान मंदिर काशीपुरा पर दिनेश सिंह दीनू अभिषेक गुप्ता आदि के साथ। मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, जितेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, अर्पित सिधोरे, राजकुमार शर्मा, अभय कुमार आदि ने पिपलानी कटरा स्थित चैम्बर में, आलोक श्रीवास्तव, एडवोकेट अशोक कुमार, अशोक पटेल, नवीन कपूर, डॉ गीता शास्त्री, साधना वेदांती, मधुकर चित्रांश, आत्मा विशेश्वर, कुसुम पटेल, नीरज जायसवाल, बृजेश चौरसिया, दिलीप साहनी, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, रचना अग्रवाल, शैलेंद्र मिश्रा सोनू, विवेक मौर्य, रवि राय हिलमिल, संदीप चौरसिया, नलिन नयन मिश्र, कमलेश सोनकर, जितेंद्र यादव, जगन्नाथ ओझा, अभिषेक वर्मा गोपाल, शत्रुघ्न पटेल आदि ने भी मन की बात को सुना।