Kashi ka News. पुरूषोत्तम मास में श्री शिव महापुराण कथा सुनने एवं सुनाने वाला दोनों पुण्य के भागी बनते हैं

पुरूषोत्तम मास में श्री शिव महापुराण कथा सुनने एवं सुनाने वाला दोनों पुण्य के भागी बनते हैं।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 19 जुलाई, दिन बुधवार को दारानगर सिथत कथा स्थल दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा पुजा सेवा समिति दारानगर वाराणसी द्वारा आयोजित पुरूषोत्तम मास के पावन अवसर पर होने वाले एक माह की श्री शिव महापुराण कथा के दुसरे दिन कथा मर्मज्ञ पंडित राधा रमण द्विवेदी जी के मुखारविंद से कथा सुनकर श्रद्धालु जन आत्म विभोर हो गये।

दुसरे दिन के कथा में व्यासपीठ से कथा मर्मज्ञ पंडित राधा रमण द्विवेदी जी महाराज ने कहा कि पुरूषोत्तम मास में शिव महापुराण की कथा सुनने वाला एवं सुनाने वाला दोनों पुण्य के भागी बनते हैं। अगर इस घोर कलयुग में जीव यदि सत्संग की शरण में आयेगा तो परमात्मा स्वयं ही उसका कल्याण करते हैं। इसलिए जहां पर भी भगवान की कथा, सत्संग हो मनुष्य को अवश्य श्रवण करना चाहिए, इससे उस जीवात्मा का लोक एवं परलोक दोनों सुधर जाता है।

इस अवसर पर कथा श्रवण करने वाले में प्रमुख रूप से पन्ना गुरु, राजेश सिंह उर्फ ढोंढे, विजय शंकर सिंह उर्फ पोलन सिंह, पत्रकार राजेश सेठ, शंकर यादव, नवीन सिंह उर्फ मटरू, अनुराग पांडे, अनामिका जायसवाल, माला जायसवाल, मीना गुप्ता, अर्चना चौरसिया, विमल रस्तोगी सहित सैकड़ों श्रद्धालु जन उपस्थित थे।