Kashi ka News रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ

रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 30 जुलाई, रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा आयोजित आज रविवार को सिगरा स्थित शास्त्रीय उद्यान में वृहद वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन संदीप गुप्ता असिस्टेंट गवर्नर रहे।

रो. संदीप गुप्ता ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि रोटरी इंटरनेशनल द्वारा जुलाई एवं अगस्त माह वृक्षारोपण के लिए निर्धारित किया गया है, हमारे वाराणसी में कम से कम 5000 वृक्ष लगाने का निश्चय किया गया है, हम सभी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि जो भी वृक्ष लगाए जा रहे हैं, वह पुष्पित एवं पल्लवित हो। वृक्ष तो जरूर लगाए जाते हैं, मगर उसकी सुरक्षा का ध्यान नहीं दिया जाता, हो सके तो वृक्ष ट्री गार्ड के साथ ही लगायै जाए।

रोटरी क्लब वाराणसी गंगा के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा द्वारा वृक्षारोपण पर विशेष प्रकाश डाला और कहा कि निरंतर वृक्षारोपण का कार्यक्म चलता रहेगा।

चार्टर अध्यक्ष एवं पूर्व असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन दीपक अग्रवाल ने कहा की वृक्षारोपण से जहां हमे हरियाली प्राप्त होती है, वहीं प्रदूषण भी समाप्त होता है, हम सभी को आज ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम का संयोजन प्रदीप मेहरोत्रा एवं रितेश कुमार के द्वारा किया गया।

सभी उपस्थित रोटरी सदस्य अनिलचंद जैन, हरेकृष्ण कक्कड़, धर्मेंद्र गोयल, मनीष चौधरी, दिनेश गुप्ता, राजेंद्र जायसवाल, विनोद जयसवाल, बिंदेश्वरी प्रसाद जयसवाल, अमित गौतम, महेश अग्रवाल, अरविंद जैन एवं अन्य उपस्थित रोटरी सदस्यों ने एक-एक पेड़ अपने द्वारा लगाएं।

वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन सचिव मनीष चौधरी द्वारा किया गया।