Kashi ka News वार्षिक श्रावणी श्री शिव पुजनोत्सव पर निकली श्री बड़ा गणेश मंदिर से भव्य शोभायात्रा

वार्षिक श्रावणी श्री शिव पुजनोत्सव पर निकली श्री बड़ा गणेश मंदिर से भव्य शोभायात्रा।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 28 अगस्त, दिन सोमवार को श्री बड़ा गणेश लोहटिया लोहा व्यापार समिति द्वारा श्रावणी श्री शिव पूजनोत्सव के अंतर्गत एक महीने होने वाले कार्यक्रम में आज सावन के आखिरी सोमवार को विगत वर्षों की भांति लोहटिया स्थित श्री बड़ा गणेश मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शाम को शोभायात्रा बड़ा गणेश मंदिर से उठकर मैदागिन चौराहा, नखास, लोहटिया, नरहरपुरा, डीएवी, औशानगंज होते हुए जैतपुरा सिथत काशी खंडोकत श्री सिद्धपीठ बाबा सिद्धेश्वर महादेव व ज्वरहरेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई।

शोभायात्रा में आगे बैंड-बाजे के साथ हाथी के ऊपर भगवान गणेश की धातु प्रतिमा विराजमान थी। पीछे घोड़े पर देव स्वरूप तथा सैकड़ों महिलाएं छप्पन भोग की थाली लिए हुए एवं पुरूष, बच्चे नाचते-गाते जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। मार्ग अवरूद्ध न हो इसलिए पुलिसकर्मी पूरे मार्ग शोभायात्रा को गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करते रहे।

इस अवसर पर शोभायात्रा के सह आयोजक गोपाल अग्रहरि ने बताया कि आज के दिन बाबा बड़ा गणेश जी महाराज स्वयं अपने पिताश्री श्री सिद्धेश्वर महादेव व श्री ज्वरहरेश्वर महादेव का जलाभिषेक सहित दुग्धाभिषेक करते हैं तथा छप्पन भोग लगा कर आरती करने हेतु अपने भक्तों के साथ जातें हैं। इस अवसर पर मंदिर परिसर में अर्धरात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एव जागरण तथा श्रदालुओं में प्रसाद के रूप में फलाहारी हलुआ,आलूदम, पेड़े का वितरण होता रहता है। यह परंपरा काफी वर्षों से चली आ रही है।

शोभायात्रा का स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन राजेश सेठ ने किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री व्यापार समिति अध्यक्ष  संतोष अग्रहरि, मनोज जायसवाल, विरेन्द्र जायसवाल, गोपाल जी अग्रहरि, राजु गुप्ता, प्रेमचन्द गुप्ता, दीपू यादव, सावन अग्रहरि, पार्षद विवेक जायसवाल, संतोष यादव, संदीप जायसवाल, मुन्ना यादव, मनीष जायसवाल, वृजेश जायसवाल, महादेव यादव, सुजीत जायसवाल, विनोद यादव, अरविंद पाठक आनन्द कुमार सिंह, कैलाश अग्रहरि, काशीनाथ जायसवाल सहित हजारों भक्तगण उपस्थित रहे।