Kashi ka News सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल द्वारा वर्ल्ड हार्ट डे पर पैदल यात्रा निकाल कर लोगों को किया जागरूक

सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल द्वारा वर्ल्ड हार्ट डे पर पैदल यात्रा निकाल कर लोगों को किया जागरूक।

ब्यूरो आनन्द सिंह अन्ना
वाराणसी, दिनांक 29 सितम्बर, दिन शुक्रवार को कैण्ट रोडवेज स्थित काशी के प्रथम कारर्पोरेट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल द्वारा वर्ल्ड हार्ट डे पर आयोजित पैदल यात्रा का शुभारंभ हॉस्पिटल से होकर नील काटेज, मलदहिया, इंग्लिशिया लाइन होते हुए हॉस्पिटल पर आकर समाप्त हुआ। 
पैदल यात्रा के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाज सेवी डॉ अशोक कुमार राय ने इस अवसर पर कहा कि आज के यात्रा का मुख्य उद्देश्य था कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतते हुए रोज सुबह कसरत- व्यायाम कर स्वस्थ्य रखें तथा साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहे। 
इस अवसर पर डॉ.. मोहित सक्सेना (सीटीवीएस सर्जन), डॉ. भूपेन्द्र वर्मा (कार्डियोलॉजिस्ट) ने हृदय रोग एवं उससे बचाव पर विशेष जानकारी दी। विदित हो कि कैण्ट रोडवेज स्थित सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल पूर्वाचल का प्रथम कार्पोरेट सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल है जहाँ पर दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों की महंगी चिकित्सा सुविधायें रियायती मूल्य पर उपलब्ध है। सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल में मुख्यतः हृदय रोग, न्यूरो सर्जरी, कैंसर सर्जरी, घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण, गैस्ट्रो एवं लीवर डिपार्टमेंट आदि विभागों की सुविधायें उपलब्ध है।
इस यात्रा के दौरान यूनिट हेड आदित्य झा, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सफीर हैदर, वाइस प्रेसीडेंट श्री सुमित सैनी, प्रशासनिक प्रमुख अश्विनी कुमार सिंह, एजीएम संतोष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।