Kashi ka News इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित पांच दिवसीय 'उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर शो' प्रदर्शनी संपन्न

इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित पांच दिवसीय 'उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर शो' प्रदर्शनी संपन्न।

नोएडा संवाददाता की रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा। दिनांक 25 सितम्बर, उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर शो जोकि 21 से 25 सितंबर 2023 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया गया था। जिसमें वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के कारीगरों द्वारा हाथ से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।
वाराणसी, काशीपुरा के मेटल क्राफ्ट से जुड़े प्रसिद्ध व्यवसाई अनिल कुमार कसेरा ने बताया कि बनारस से मेंटल क्राफ्ट से अनिल कुमार कसेरा, जरदोजी से अवधेश कुमार व शादाब आलम, पान से प्रभु नारायण और राजकुमार, रामनगर स्टाफ स्टोन से बच्चे लाल मौर्य व सिद्धार्थ मौर्य, वुड कार्विंग से अभय शाह लकड़ी के खिलौने से रामेश्वर सिंह और कोमल, गुलाबी मीनाकारी  से तरुण कुमार सिंह और कृष्ण कुमार सिंह, चुनार ग्लेज पटरी से बृजेश कुमार और सोना देवी, आजमगढ़ से सोहित प्रजापति व पूजा प्रजापति बनारस बीड से दुर्गा प्रसाद, विक्रम पटेल, गाजीपुर वॉल हैंगिंग से केसर जहां, मिर्जापुर से दरी से प्यारेलाल मौर्य, बनारस हैंड ब्लॉक प्रिंट से श्रीकांत मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद, चंदौली आदम चीनी चावल से धर्मेंद्र कुशवाहा आदि शिल्पीयों ने भाग लिया जिसमें पांच दिन में 56 लाख 7 हजार 370 रुपए की बिक्री हुई और  करीब 2 करोड़ 10 लाख का आर्डर प्राप्त हुआ है। यह सब, सभी क्राफ्ट को जीआई टेंग पद्म श्री डॉक्टर रजनीकांत जी के अथक प्रयास से ही मुमकिन हो सका है।