Kashi ka News शैक्षिक संगोष्ठी 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा की चुनौतियां' में पांच सौ प्रधानाचार्य लेंगे भाग

शैक्षिक संगोष्ठी 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा की चुनौतियां' में पांच सौ प्रधानाचार्य लेंगे भाग।

ब्यूरो आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 25 सितम्बर, दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का प्रान्तीय सम्मेलन तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शैक्षिक संगोष्ठी 28 सितम्बर, दिन वृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से महात्मा गाँधी अध्ययनपीठ सभागार, काशी विद्यापीठ में आयोजित होगा। शैक्षिक संगोष्ठी का विषय 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सन्दर्भ में माध्यमिक शिक्षा की चुनौतियाँ है जिस पर सी०बी०एस०सी० के चेयरमैन तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य सूत्रधार अशोक गांगुली द्वारा दो सत्रों में चर्चा की जाएगी। संगोष्ठी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन में प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकों की भूमिका पर भी चर्चा होगी। आयोजित होने वाले सम्मेलन तथा शैक्षिक संगोष्ठी में प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 500 प्रधानाचार्य भाग लेगे। उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद वाराणसी के जिलाध्यक्ष डॉ० चारुचन्द्र राम त्रिपाठी ने इंग्लिशिया लाइन स्थित भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कालेज के सभागार में एक पत्रकार वार्ता में दी। 

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ बीरेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ चनु किरती सिंह, हरेन्द्र कुमार राय, डॉ महेन्द्र प्रताम सिंह,  आनन्द प्रभा सिंह, डॉ उमेश कुमार सिंह, डॉ रमाकान्त, डॉ रमाकान्त सिए सहित अन्य प्रधानाचार्यगण उपस्थित रहे।