Kashi ka News शर्मा समाज सेवा संगठन वाराणसी ने अपने समाज के उत्थान के लिए बैठक में बनाई रणनीति

शर्मा समाज सेवा संगठन वाराणसी ने अपने समाज के उत्थान के लिए बैठक में बनाई रणनीति।

ब्यूरो चीफ आनन्द सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 23 नवम्बर, दिन गुरूवार को शर्मा समाज सेवा संगठन वाराणसी के अध्यक्ष एव भारतीय जनता पार्टी (पिछड़ा वर्ग) महानगर सदस्य अशोक कुमार शर्मा के बेनियाबाग के हडहा सराय सिथत निवास पर शर्मा समाज के उत्थान को लेकर आज संगठन के समस्त पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत हुई।
बैठक में संगठन के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि अपने समाज उत्थान को लेकर अनेकों कार्यक्रमों की रणनीति बनाई गई है। जिसमें 25 दिसंबर को विनायका सिथत भक्तसेन बाग मंदिर परिसर में पुजन एव एक समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शर्मा समाज के हाईस्कूल, इंटर के परीक्षा में अच्छे डिविजन से उत्तीर्ण हुए होनहार बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में पार्षद सिद्धनाथ शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में सभी जातियां विकास कर रहीं वहीं आज भी शर्मा समाज पिछड़ा हुआ है। संगठन द्वारा आने वाले दिनों में समाज के उत्थान के लिए कई योजनाएं बनाई गई है।
बैठक का संचालन ओमप्रकाश शर्मा एव धन्यवाद प्रकाश अमित शर्मा ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री पार्षद सिद्धनाथ शर्मा, अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष धीरज कुमार शर्मा, सुनील शर्मा, अतुल कुमार शर्मा, मनोज शर्मा, राजेश शर्मा, संदीप शर्मा, मोहन शर्मा, नन्दलाल शर्मा, अनुज शर्मा, विरेन्द्र कुमार शर्मा सहित समस्त सदस्यगण उपस्थित थे।