Kashi ka News श्री त्रिदंडी देव आश्रम में भगवान शालिग्राम का भव्य रूप से मनाया गया तिलकोत्सव

श्री त्रिदंडी देव आश्रम में भगवान शालिग्राम का भव्य रूप से मनाया गया तिलकोत्सव।

ब्यूरो चीफ आनन्द सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 24 नवम्बर, दिन शुक्रवार को वाराणसी,पड़ाव के डुमरी गांव स्थित श्री त्रिदंडी देव वानप्रस्थ आश्रम एवं आदि केशव मंदिर परिसर में चल रहे पंद्रहवां ब्रह्मोत्सव के अंतर्गत सात दिवसीय महोत्सव में आज भगवान शालिग्राम का तिलकोत्सव भव्य रूप से मनाया गया।
श्री त्रिदंडी देव वानप्रस्थ आश्रम एवं आदि केशव मंदिर के अध्यक्ष स्वामी श्री यतिवर सुंदर राज (यतिराज) जी महाराज ने बताया कि विगत पंद्रह वर्षों की भांति इस वर्ष भी आश्रम परिसर में भगवान शालिग्राम का विवाहोत्सव मनाया जाता रहा है, जिसमें आज भगवान शालिग्राम का तिलकोत्सव भव्य रूप से मनाया जा रहा है। भगवान के तिलकोत्सव में साधु-संतों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं एवं दूर-दराज आये भक्तगण शामिल है। कल भगवान का माता तुलसी के साथ विवाह होगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्वामी श्री यतिवर सुंदर राज महाराज, स्वामी विष्णु चित यतिराज महाराज, स्वामी कुल शेखर महाराज, स्वामी केशवाचार्य महाराज, स्वामी अभिषेक शास्त्री, सिस्टम बाबा, सुंदरम ब्रह्ममचारी सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।