Kashi ka News शिव संकल्पमस्तु कार्यक्रम में विदेशी एवं काशी के कलाकारों के प्रस्तुति से सभी हुए मंत्रमुग्ध

शिव संकल्पमस्तु कार्यक्रम में विदेशी एवं काशी के कलाकारों के प्रस्तुति से सभी हुए मंत्रमुग्ध।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 
वाराणसी। दिनांक 21 नवंबर,  दक्षिण भारत की सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक एवं धार्मिक संस्था श्री श्री श्री विजयानन्दनाध गुरु सेवा समिति के तत्वावधान में शिव संकल्पमस्तु समारोह के तहत शिवाला घाट स्थित चेतसिंह किला परिसर में चल रहे कोटि पार्थिव लिंग (एक करोड़ लिंगाकार शिवलिंग)  पूजन कार्यक्रम मे मंगलवार को जगद्गुरु सूर्याचार्य कृष्णदेव नंद गिरि जी महाराज, पीठाधीश्वर सूर्य पीठ, गुरु स्थान, मुरली आश्रम, द्वारका एवं विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संत मोहन जी अपने सैकड़ो अनुयायियों के साथ कार्यक्रम में पधारे। 
इस अवसर पर विशिष्ट जन सम्मान समारोह के अन्तर्गत आध्यात्मिक संत स्वामी अखंड सम्राट आनंद, काशी के सुप्रसिद्ध  केदारेश्वर मंदिर के पुजारी एवं केदार घाट के तीर्थ पुरोहित नारायण शास्त्री आदि को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने सभी को अंगवस्त्रम एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। 
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष टी  रामचंद्र साई एवं आयोजन सचिव डॉ के वेंकट गंजाम ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध वायलिन वादक पंडित सुखदेव मिश्र के नेतृत्व में स्पेन के कीर्तन बैंड के कलाकार मनु ओम, जमाऊ काता, आना लोपेज़ ने मनमोहक प्रस्तुति दी। 
काशी की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना सोनी सेठ एवं गौरव मिश्रा ने अपने नृत्य से उपस्थित दर्शकों की तालियाँ बटोरी।
कार्यक्रम का संचालन व सांस्कृतिक संयोजक चक्रवर्ती विजय नावड ने किया।