Kashi ka News काशी खंडोक्त श्री रत्नेश्वर महादेव जी का भव्य रूप से वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ

काशी खंडोक्त श्री रत्नेश्वर महादेव जी का भव्य रूप से वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ।

ब्यूरो चीफ आनन्द सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 27 नवंबर, दिन सोमवार, कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा श्री रत्नेश्वर महादेव जी का भव्य श्रृंगार एवं वैदिक ब्राह्मणों द्वारा रूद्री पाठ के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मंदिर के व्यवस्थापक बच्चे लाल यादव ने बताया कि रत्नेश्वर महादेव मंदिर अति प्राचीन है, इनका वर्णन काशी खंड में मिलता है। सदीयो से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बाबा वार्षिक श्रृंगार होता आ रहा है। मंदिर को रंग-रोगन के बाद मालाओं एव‌ विद्युत झालरों से सजाया गया है। बाबा रत्नेश्वर महादेव का विभिन्न सुगंधित मालाओं से श्रृंगार कर फल, मिष्ठान आदि का भोग लगाए गए। ग्यारह वैदिक ब्राह्मणों द्वारा रूद्री पाठ हुआ, तत्पश्चात रात्रि में बाबा भव्य महाआरती किया गया, महाआरती के बाद दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया किया गया।
वार्षिकोत्सव में प्रमुख रूप से बच्चे लाल यादव, महन्त मोहन दीक्षित, शशि शेखर पांडे, संजीव पाठक, आनन्द कुमार सिंह, जवाहिर यादव, सागर यादव, मिलन यादव आदि सहयोगी रहे।