Kashi ka News वाराणसी में दो दिनों तक ठंड से नहीं मिलेगी निजात, IMD ने यूपी में जारी किया 48 घंटे का रेड अलर्ट।

वाराणसी में दो दिनों तक ठंड से नहीं मिलेगी निजात, IMD ने यूपी में जारी किया 48 घंटे का रेड अलर्ट।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 30 दिसंबर, जनपद में ठंड अब अपने पांव पसारने लगा है। दिन में लोगों को जहां गलन से थोड़ी बहुत राहत मिल रही है, वहीँ रात होते ही लोग ठिठुरने को मजबूर हो जा रहे हैं। 

इसी बीच मौसम विभाग ने भी वाराणसी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में 96 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी के मुताबिक, वाराणसी समेत यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण बनारस में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दो दिन से कोहरे से राहत है, लेकिन गलन ने लोग बेहाल हो रहे हैं। 

मौसम विभाग के मुताबिक, 30 और 31 दिसंबर को कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसके बाद 5 जनवरी को घने कोहरे और बारिश की आशंका है। 

आईंएमडी ने वाराणसी मंडल समेत यूपी के 28 जिलों में 48 घंटे का रेड अलर्ट जारी किया है। जिससे घने कोहरे और बारिश के आसार हैं। 

मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और हिमालय क्षेत्र में बना ताजा पश्चिमी विक्षोभ मैदानी इलाकों के मौसम को ख़राब कर रहा है। 

इससे मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है और नए साल की सुबह भी गरज चमक के साथ बारिश के अनुमान हैं।