Kashi ka News. समाजिक संस्था सत्य सनातन सेवा संस्थान द्वारा 108 सफाईकर्मियों को साड़ी, धोती-दुपट्टा देकर किया सम्मान।

समाजिक संस्था सत्य सनातन सेवा संस्थान द्वारा 108 सफाईकर्मियों को साड़ी, धोती-दुपट्टा देकर किया सम्मान।

ब्यूरो चीफ आनन्द सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 28 जनवरी, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संस्था सत्य सनातन सेवा संस्थान ट्रस्ट एंड एन जी ओ के तत्वावधान में आज रविवार को मानसरोवर घाट पर आयोजित वाराणसी नगर निगम के 108 सफाई कर्मचारियो को साड़ी, धोती वितरण एवं पाद पूजा का आयोजन किया गया।

उक्त मौके पर कार्यक्रम संयोजक चक्रवर्ती विजय नावड ने बताया कि सत्य सनातन सेवा संस्थान ट्रस्ट एण्ड एन जी ओ के संस्थापक एवं अध्यक्ष स्वामी मुक्तानंद सरस्वती जी महाराज के नेतृत्व मे दक्षिण भारत से काशी पधारे विशिष्ट अतिथि फिल्म प्रोड्यूसर एवं म्यूज़िक कम्पोजर वी आर स्वामीनाथन राजेश, समाजसेविका पी यू शान्ति, श्री केदारेश्वर मन्दिर के अर्चक नारायण शास्त्री एवं समाजसेवी सचिन मेहरोत्रा ने नगर निगम के 54 पुरुष कर्मचारी एवं 54 महिला कर्मचारियो के पांव पखारकर सभी का सम्मान किया। तत्पश्चात सभी सफाई कर्मचारियो के लिए आयोजित भव्य भण्डारा मे सफाईकर्मियों के साथ साधु सन्यासीयो सहित हजारों लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। 

स्वामी मुक्तानंद सरस्वती जी महाराज, वी आर स्वामीनाथन राजेश, नारायण शास्त्री तथा पी यू शान्ति ने साधु-सन्यासीयो सहित सभी सफाईकर्मियों को धोती-दुपपटा एवं साड़ी का वितरण किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी निजी कारणों से उपस्थित नहीं हो सकने के कारण सुन्दर कार्यक्रम के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का कुशल संचालन चक्रवर्ती विजय नावड ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री स्वामी मुक्तानंद सरस्वती महाराज, नारायण शास्त्री, पी यू शांति,सचिन मेहरोत्रा, धनावती देवी, स्वामी सुरेश महाराज, नवीन, विशाल सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।