Kashi ka News रोटरी शिवगंगा क्लब की ओर से बेसिक पाठशाला के बच्चों हेतु दिया गया दो कम्प्यूटर।

रोटरी शिवगंगा क्लब की ओर से बेसिक पाठशाला के बच्चों हेतु दिया गया दो कम्प्यूटर।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 28 जनवरी। रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा द्वारा मण्डलाध्यक्ष सुनील बंसल के आधिकारिक आगमन पर शुक्रवार 26 जनवरी को सायं रथयात्रा स्थित ‘पिण्ड बलूची’ बैंक्वेट में विशेष सभा व गणतंत्र दिवस उत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष सुनील बंसल ने कहा कि रोटरी शिवगंगा रोटरी फाउण्डेशन में सहयोग के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रही है। इस मौके पर मण्डलाध्यक्ष ने रोटरी फाउण्डेशन में अंशदान देने के लिए सदस्यों को सम्मानित करने के साथ ही रोटरी की चार कसौटियों से युक्त स्मृति फलक भेंट किया। इस अवसर पर उदीयमान शास्त्रीय गायिका विदुषी वर्मा को रोटरी वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड ‘शान-ए- बनारस’ से नवाज़ा गया।शुरुआत में मण्डलाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तदोपरान्त रंजना सिंह ने गणेश वन्दना व विदुषी वर्मा ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया।सभा की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष रविनन्दन तिवारी ने अब तक क्लब द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी। सचिव अजय कुमार ने पॉवर प्वाइंट के माध्यम से सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही पायी।प्रारम्भ में स्वागत संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर सिंह, धन्यवाद अम्बरीश निगम ने, मण्डलाध्यक्ष का परिचय आनन्द बर्मन व संचालन अजय पाण्डेय ने किया।इससे पूर्व प्रातः मण्डलाध्यक्ष ने क्लब द्वारा गोद लिए नाटी इमली स्थित बेसिक प्राइमरी पाठशाला में गणतंत्र दिवस समारोह पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर क्लब की ओर से उपहार स्वरूप बच्चों को फल, बिस्किट, बाल, चिप्स, कॉपियाँ, पेन्सिल, रबड़ आदि देने के साथ बच्चों के लिए दो कम्प्यूटर व कम्प्यूटर टेबल प्रदान किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से दिलीप गुप्ता, अरविंद विनोद अग्रवाल, ज्ञानेश सेठ, अनूप नागर, आलोक अरोड़ा, विष्णु जैन, गिरीश गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, गिरीश चन्द्र, श्यामजी गुप्ता, शैलेष जायसवाल, जय मित्तल, डॉ. सुनील शाह, शलभ शर्मा, विवेक वर्मा, प्रशान्त वर्मा, पियूष नागर, आलोक पाण्डेय, सचिन कुमार सिंह, धीरज जैन, तेजबहादुर जायसवाल, शिवम् पाण्डेय आदि उपस्थित थे।