Kashi ka News. प्रख्यात समाजसेवी राजेश आजाद की मां बसन्ती देवी को साहित्यकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रख्यात समाजसेवी राजेश आजाद की मां बसन्ती देवी को साहित्यकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 30 जनवरी, महानगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी, लेखक, साहित्यिक रचनाकार एवं यंग पब्लिक के निदेशक राजेश आजाद की माता बसन्ती देवी धर्मपत्नी स्व. मदनमोहन श्रीवास्तव 'महात्मा जी' का 87 वर्ष की अवस्था में स्वर्गवासी होने पर सर्वदलीय शोक, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज आजाद पार्क, लहुराबीर में किया गया।

शोकसभा जनकल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गंगासहाय पाण्डेय के अध्यक्षता में, कवि राजेन्द्र गुप्ता, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, चिंतित बनारसी, चिन्मय चटर्जी दादा के संरक्षण में कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन, संचालन में दीपांजलि, पुष्पांजलि एवं शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।उक्त अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बसन्ती देवी का कृतित्व एवं व्यक्तित्व सचमुच महान् था,रहती थी वो धरा पर लेकिन उनका सोच आसमान था।

शोक सभा मे प्रमुख रूप से सर्व गंगा सहाय पाण्डेय, डॉ. दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, सतीश कसेरा, राजेश आजाद, इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, डॉ.धर्मदेव यादव, नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता, चिन्मय चटर्जी दादा, चिंतित बनारसी, राजेन्द्र गुप्ता, दिलीप विश्वकर्मा, गोपाल प्रसाद, पप्पू, कवि विनय पाण्डेय बहुमुखी, कृष्णानंद दूबे गोपाल, यशवन्त यादव,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, आर के रावत सहित अनेकों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।