Kashi ka News. एस एस इंग्लिश एकेडमी स्कूल का 45 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

एस एस इंग्लिश एकेडमी स्कूल का 45 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 17 फरवरी, एस एस इंग्लिश एकेडमी, लोहटिया, वाराणसी का 45 वां स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगे ग़ुब्बारों व रंगोली से सजाया गया था। समारोह में विद्यालय के बच्चों के साथ अभिभावक भी शामिल हुए। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पद्मश्री पं शिवनाथ मिश्र ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व नारियल फोड़ कर किया। विद्यालय के संस्थापक स्व० बाबू उमाशंकर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया गया।इस मौक़े पर विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाए उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब महाराष्ट्र आदि प्रान्तों से संबंधित विभिन्न माडलों व साइंस व क्राफ़्ट की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें श्रीराम मंदिर iलोगों के आकर्षण का केंद्र रहा, साथ ही 45 वर्षों की गतिविधियों को पावर प्वाइंट से दिखाया गया।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि शिवनाथ मिश्र ने अपने उद्बोधन में बाबू उमाशंकर सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए उनके साथ बिताए लम्हों को याद किया। उन्होंने विद्यालय में शिक्षा के साथ बच्चों को संगीत की भी शिक्षा देने पर ज़ोर दिया।विद्यालय के निदेशक रविशंकर सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन स्कूल के अतीत को प्रतिबिंबित करने व 45 वर्षो के गौरवशाली इतिहास व उपलब्धियों को याद करने का दिन है। विद्यालय की निदेशिका कुसुम लता ने बीते हुए पल को याद करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विजयलक्ष्मी जायसवाल ने किया। समारोह में मुख्य रूप से प्रबंधक शिवाजी सिंह, राणाप्रताप सिंह, प्रधानाचार्या अनीता सिंह, शशिकुमार सेठ, शिखा सिन्हा, कविता कारमारकर, अंकित अग्रहरि, शिवालिका श्रीवास्तव, शिवांगी यादव, पूनम गुप्ता, नेहा पाण्डेय, प्रीति सेठ, कंचन सिंह, शालिनी व्यास आदि का विशेष सहयोग रहा।