Kashi ka News आम आदमी पार्टी ने पुलिस भर्ती पेपर लीक को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन।

आम आदमी पार्टी ने पुलिस भर्ती पेपर लीक को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन।

ब्यूरो चीफ आनन्द सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 27 फरवरी, वाराणसी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर आप जिलाध्यक्ष ई0 रमाशंकर सिंह पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।

उक्त अवसर पर ई0 रमाशंकर पटेल ने कहा कि जहां एक ओर यूपी में बेरोजगारी दर निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं तो वही दूसरी ओर बमुश्किल निकल रहीं भर्तियों के परीक्षाओं के पेपर भी लीक हों जाते हैं साथ ही नकल माफिया भी सक्रिय हों जाते हैं। उन्होंने कहा कि ताजा मामला यूपी पुलिस भर्ती का हैं। 17 और 18 फरवरी को हुए पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हों गया और कड़ी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों परीक्षार्थियों के मेहनत पर पानी फिर जाता हैं। 

उन्होंने ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में युवाओं के जोरदार विरोध प्रदर्शन के दबाव में सरकार परीक्षा रद्द करती है। सवाल उठना वाजिब हैं कि सरकार के लापरवाही या भ्रष्टाचार के कारण लगातार पेपर लीक हों रहें हैं और प्रतिभाओं के साथ अन्याय हों रहा है। इस प्रकार के आपराधिक कृत्य की जिम्मेदारी ठहराया जाना नितांत आवश्यक हैं।

जिला महासचिव अखिलेश पाण्डेय ने महामहिम राज्यपाल से मांग की कि यूपी पुलिस भर्ती, समीक्षा अधिकारी आरओ, एआरओ परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में यूपी पुलिस भर्ती और समीक्षा अधिकारी आरओ, एआरओ परीक्षा पेपर लीक की हाई कोर्ट की निगरानी में जांच कराई जाए। पेपर लीक करने वाले सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए यू पी पुलिस भर्ती की परीक्षा को एक माह के भीतर कराया जाए। प्रदेश सरकार सुनिश्चित करें कि भविष्य में कोई पेपर लीक ना हों ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से ई0 रमाशंकर सिंह पटेल, प्रो अखिलेश पाण्डेय, रेखा जायसवाल, अरविंद पटेल, राहुल द्रिवेदी, सुभाष चंद्र वर्मा, भूपेंद्र प्रताप, अनुराग सिंह, विवेक गुप्ता, अनिल मौर्या, राकेश सिंह पटेल, राहुल पटेल, सुरेश मौर्या, रेखा पांडेय, निलेश सिंह, राममूरत विश्वकर्मा, अब्दुल रकिब सहित सैकड़ों आप कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।