Kashi ka News समाजिक संस्थाओं द्वारा गरीब बच्चों के बीच शिक्षण व खाद्य सामग्री का वितरण।

समाजिक संस्थाओं द्वारा गरीब बच्चों के बीच शिक्षण व खाद्य सामग्री का वितरण।

ब्यूरो चीफ आनन्द सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 25 फरवरी, समाजिक संस्था अनमोल सेवा समिति, छोटी सी आशा, इंडिया झलक पेरेंट्स कंपनी झलक क्रिएशन एवं ट्राई टू फाइट फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को काशी विद्यापीठ के भारत माता मंदिर परिसर में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा गरीब बच्चों के बीच खाद्य एवं शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।

इस अवसर पर झलक क्रिएशन की अध्यक्ष झलक कपूर व छोटी सी आशा की अध्यक्ष मुस्कान साहू ने बताया कि फाउंडेशन के बच्चों के बीच उनकेे जरूरत के शिक्षण सामान ब्लैक बोर्ड, मैट, बुक, कॉपी, रबड़ एवं पैसिल के अलावा बिस्किट, नमकीन इत्यादि खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है। संस्था आगे भी इन गरीब बच्चों के बीच उनकेे जरुरत के सम्मानो का वितरण करते रहेंगी।

अनमोल सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार चक्रवाल ने बताया कि यह एक ऐसी संस्था है कि पिछले दस वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही है, संस्था के इन्हीं बच्चों के बीच प्रधानमंत्री मोदी भी अपना 68 वां जन्म दिन मनाने खुद आ चुके हैं। 

फाउंडेशन के अध्यक्ष वैभव ने बताया कि इस संस्था कों कोई और नहीं बल्कि विद्यापीठ के छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इन बच्चों कों भी फ्री शिक्षा दे रहे है, इस संस्था के छह ब्रांच है व इस संस्था कों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, वित्त मंत्री इत्यादि बड़े मंत्रियों व जिलाधिकारी के देख-रेख में है। इनको यहाँ स्थाई जगह नहीं मिल पा रही, मज़बूरी है भारत माता मंदिर की जगह छोड़कर कोई अन्य जगह नहीं जा सकते क्यूंकि बच्चों कों आने-जाने मे दिक्कत होंगी फिलहाल अभी इन बच्चों कों इसी जगह पे निशुल्क शिक्षा दे रहे है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से झलक कपूर, अरविंद कुमार चक्रवाल, मुस्कान साहू, वैभव, सुनील, विनोद, प्रिया सिंह राजपूत, पिंकी श्रीवास्तव, यशिका अग्रवाल, आशीष सोनी, राहुल सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।