Kashi ka News. लोकसभा चुनाव के तैयारी के सन्दर्भ में कांग्रेस कमेटी की हुई आवश्यक बैठक।

लोकसभा चुनाव के तैयारी के सन्दर्भ में कांग्रेस कमेटी की हुई आवश्यक बैठक।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 28 फरवरी को एआईसीसी कोआर्डिनेटर वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के चौधरी सत्यवीर सिंह ने आगमी लोकसभा चुनाव की तैयारी के सन्दर्भ में महानगर कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक किया। बैठक में एआईसीसी कोआर्डिनेटर चौधरी सत्यवीर सिंह का महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

बैठक में चौधरी सत्यवीर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार युवाओं को नौकरी, रोजगार देने में नाकाम रही है, किसानों को उनका हक नहीं मिला, नौजवान और किसान नौकरी, रोजगार और अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहा है, किसान, नौजवान से लेकर हर वर्ग दुःखी है और निराश है। उत्तर प्रदेश में हर भर्ती का पेपर लीक हो जाता है। मोदी योगी सरकार जानबूझ कर पेपर लीक कराती है, जिससे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े। मोदी योगी सरकार सिर्फ कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है। नौजवान अपनी डिग्रियां जलाकर आत्महत्या करने पर मजबूर है, आज लोकतंत्र और संविधान संकट में है, भाजपा सरकार लोकतंत्र खत्म कर रही है, संविधान विरोधी काम कर रही है। बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों को जो हक दिया था उसे भाजपा सरकार ने छीना है। आज देश के सामने लोकतंत्र और संविधान बचाने की चुनौती है। लोकसभा चुनाव में भाजपा हारेगी तभी लोकतंत्र और संविधान बचेगा। इंडिया गठबंधन एकजुट है, मजबूत है। एकजुट इंडिया गठबंधन भाजपा के एनडीए को हराएगा।आज किसान और नौजवान भाजपा सरकार के खिलाफ खड़ा है। किसानों और नौजवानों की ताकत से भाजपा सरकार घबराई हुई है। केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार किसानों और नौजवानों को उनका हक और सम्मान दिलाएगी। सभी लोग जानते है कि इससे पहले भाजपा सरकार तीन काले कृषि कानून लेकर आयी थी, इन काले कानूनों के खिलाफ आन्दोलन में 800 से ज्यादा किसानों की जान चली गई लेकिन भाजपा सरकार को उसका कोई दुःख नहीं हुआ। किसान एकजुट होकर काले कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहा। किसानों की एकजुटता से घबराकर भाजपा सरकार ने तीनों काले कानूनों को वापस ले लिया।वाराणसी में हम जमीनी स्तर पर तैयारी करते हुए मजबूती व दमदारी से चुनाव लड़ेंगे। बैठक का सयोंजन व संचालन मनीष चौबे ने किया ।

बैठक में मुख्य से चौधरी सत्यवीर चौधरी, राघवेन्द्र चौबे, फ़साहत हुसैन बाबू, गुलशन अंसारी, अजय सिंह शिवजी, मनीष चौबे, वकील अंसारी, सैयद अंसारी, अनुराधा यादव, पूनम विश्वकर्मा, अशोक सिंह, विकास कौण्डिल्य, हसन मेहदी कब्बन, आशिष सिंह, रोहित दुबे, पीयूष श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार, अब्दुल हमीद डोडे, अनुभव राय, विप्रोस शर्मा, सुफियान अहमद, परवेज खां, आदिल, विनीत चौबे, डिम्पल सिंह, आदर्श, आशिष गुप्ता, प्रवीण सिंह, नासिर अली, अंसार, धरभरन सोनकर, रवि चौधरी, सोएब समेत दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।